बेतिया में चुन्नीलाल राम की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया. पत्नी चांदनी देवी ने प्रेमी विशाल कुमार के साथ मिलकर 20 लाख रुपये और जमीन के लिए हत्या की साजिश रची. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह घटना इलाके में सनसनी फैला रही है.
Trending Photos
बेतिया के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. चुन्नीलाल राम की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. जांच में पता चला है कि मृतक की पत्नी चांदनी देवी ने अपने प्रेमी विशाल कुमार के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया. यह साजिश 20 लाख रुपये और जमीन को अपने नाम करवाने के लिए रची गई थी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.
पुलिस के मुताबिक, चुन्नीलाल राम का शव 4 जुलाई को बरवत रोड पर मिला था. शव पर चोट के निशान थे और गला दबाकर हत्या की गई थी. एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने बताया कि फॉरेंसिक टीम और आधुनिक तकनीक की मदद से जांच की गई. जांच में सामने आया कि चांदनी देवी का विशाल कुमार के साथ अवैध संबंध था. दोनों ने मिलकर चुन्नीलाल से जमीन खरीदने के लिए 31 लाख रुपये लिए थे, जिसमें से 11 लाख रुपये जमीन के मालिक को दिए गए थे.
चांदनी देवी जमीन को अपने नाम करवाना चाहती थी, जिसके लिए उसने अपने पति की हत्या की साजिश रची. विशाल कुमार ने इस साजिश में उसका साथ दिया. 3 जुलाई को चुन्नीलाल को फोन करके बुलाया गया और अगले दिन उसका शव बरामद हुआ. इस हत्याकांड ने न केवल परिवार, बल्कि पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया. लोग यह सोचकर हैरान हैं कि एक पत्नी अपने पति को सिर्फ संपत्ति के लालच में मौत के घाट उतार सकती है.
मुफ्फसिल थाना की पुलिस ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई की. शव मिलने के बाद तुरंत जांच शुरू की गई और वैज्ञानिक तरीकों से सबूत जुटाए गए. चांदनी देवी और विशाल कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. इस खुलासे ने इलाके में सनसनी फैला दी है और लोग इस घटना पर चर्चा कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- गोपाल खेमका हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा, पुलिस ने की शूटर की पहचान
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!