Jharkhand Crime: फोन करके घर से बाहर बुलाया और मार दी गोली, चाईबासा में जमीन कारोबारी की हत्या से सनसनी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2838958

Jharkhand Crime: फोन करके घर से बाहर बुलाया और मार दी गोली, चाईबासा में जमीन कारोबारी की हत्या से सनसनी

West Singhbhum Crime News: चाईबासा के न्यू कॉलोनी नीमडीह में बदमाशों ने एक जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद से मृतक का मोबाइल फोन भी गायब है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

चाईबासा पुलिस
चाईबासा पुलिस

Property Dealer Murder: पश्चिम सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा में रविवार रात एक जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अज्ञात अपराधियों ने युवक के सिर पर गोली मारी है. घटना रात के तकरीबन 10 बजाकर 50 मिनट की बताई जा रही है. घटना चाईबासा के न्यू कॉलोनी नीमडीह में युवक के घर के पास ही घटी है. मृतक का नाम सुमित यादव बताया जा रहा है. मृतक के परिजनों के मुताबिक, सुमित यादव को किसी अज्ञात युवक ने फोन कर घर से बाहर बुलाया था.

फोन पर बात करने के बाद सुमित युवक से मिलने घर के बाहर गया था. इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने सुमित के सिर में गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. सिर पर गोली लगने की वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल लेकर जाया गया, वहां प्राथमिक उपचार कराने के बाद बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर के टीएमएच अस्पताल लेकर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें- महिला चला रही थी ब्राउन शुगर का धंधा, रांची पुलिस ने किया 5 तस्कर अरेस्ट

जानकारी के अनुसार, घटना के बाद से मृतक का मोबाइल फोन भी गायब है. पुलिस मामले की छानबीन में छूट गई है. सुमित पर यह जानलेवा हमला क्यों किया गया है और उसे गोली मारने वाले कौन थे? इसकी जानकारी नहीं हो पाई है. पुलिस मृतक के मोबाइल फोन की तलाश भी कर रही है. बताया जा रहा है कि सुमित यादव जमीन का कारोबार करता था और बैंक डिफॉल्टर से लोन में ली गई गाड़ी वापस लेने का भी काम करता था. फिलहाल पुलिस मामले के हर पहलू पर जांच-पड़ताल कर रही है.

रिपोर्ट- आनंद

TAGS

Trending news

;