पाकिस्तान में 6 बॉडीगार्ड के साथ घूम रही थी ज्योति मल्होत्रा, स्कॉटिश व्लॉगर की वीडियो में हुआ कैद
Advertisement
trendingNow12773857

पाकिस्तान में 6 बॉडीगार्ड के साथ घूम रही थी ज्योति मल्होत्रा, स्कॉटिश व्लॉगर की वीडियो में हुआ कैद

Jyoti Malhotra: स्कॉटिश व्लॉगर की एक वीडियो में ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान में कुछ बंदूकधारियों के साथ घूमते हुए देखा जा रहा है. इसे देखकर खुद व्लॉगर भी हैरान था. 

पाकिस्तान में 6 बॉडीगार्ड के साथ घूम रही थी ज्योति मल्होत्रा, स्कॉटिश व्लॉगर की वीडियो में हुआ कैद

Jyoti Malhotra Spy Case: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार हिसार की रहने वाली ज्योति मल्होत्रा से जुड़ा एक नया वीडियो सामने आया है. वीडियो ज्योति के पाकिस्तान दौरे का है, जहां वह पाकिस्तान के फेमस अनारकली बाजार में घूमते हुए नजर आ रही है. वीडियो में अनोखी बात ये है कि उनके साथ 5-6 बंदूक टांगे कुछ बॉडीगार्ड नजर आ रहे हैं. 

ज्योति की सिक्योरिटी से हैरान व्लॉगर
कैलम अब्रॉड करके एक स्कॉटिश यूट्यूबर भी ज्योति के पाकिस्तान दौरे पर वहीं मौजूद था. वह भी पाकिस्तान के फेमस अनारकली बाजार में अपना व्लॉग शूट कर रहा था. इस दौरान कैलम ने ज्योति को 6 गनमैन के साथ घिरे हुए देखा. वह इससे हैरान रह गया. गनमैन के पास AK-47 राइफलें थीं. ज्योति को ऐसी सुरक्षा मिली थी, जो केवल VVIP को ही मिलती है. कैलम ने इस वीडियो को मार्च में अपलोड किया है. वीडियो में वह लाहौर के बाजार में घूम रहा है. इस दौरान वह कुछ लोगों को हरे रंग के कपड़े पहने और असॉल्ट राइफलों के साथ देखता है. 

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी के वडोदरा रोड शो में कर्नल सोफिया कुरैशी के परिवार ने बरसाए फूल, गदगद भाई-बहन ने कही ये बात

ज्योति और कैलम की मुलाकात 
अनारकली बाजार में कैलम और ज्योति के बीच थोड़ी बातचीत भी हुई, जिसमें कैलम बताते हैं कि वह स्कॉटलैंड से हैं. तब ज्योति ने उनसे पूछा,' क्या यह तुम्हारा पाकिस्तान में फर्स्ट टाइम है, तुम्हें पाकिस्तान कैसा लगा?' कैलम ने कहा कि उन्हें पाकिस्तान पसंद है. वहीं ज्योति उन्हें बताती है कि वह भारत से हैं और उन्हें भी भारत आना चाहिए. कैलम के पाकिस्तान के बारे में पूछे जाने पर ज्योति ने कहा कि यहां की हॉस्पिटैलिटी बेहद अच्छी है. उन्हें यहां अच्छा लग रहा है. 

ये भी पढ़ें- मुंबई में भारी बारिश से तबाही, सड़कें-नाले बने समंदर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

सिक्योरिटी से हैरान कैलम 
कैलम को बाद में पता चलता है कि ये बंदूकधारी ज्योति मल्होत्रा के साथ थे. वीडियो में वह कहते हैं,' भारतीय लड़की, वह लड़कों के साथ है. सुरक्षाकर्मियों के साथ है. मुझे नहीं पता कि इतनी सारी बंदूकों की क्या जरूरत है. देखिए उसके चारों ओर कितनी सारी बंदूकें हैं. मुझे लगता है कि 6 से ज्यादा बंदूकधारी हैं. बेहद अजीब बात है.' उन्होंने कहा,' अगर आपके आसपास इस लेवल की सुरक्षा व्यवस्था है तो वह जगह असुरक्षित लगती है.' 

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;