बेटे को बनाना चाहता थे इंजीनियर, घर में खाने को पड़े थे लाले, एड‌मिशन की फीस नहीं जुटा पाए पिता तो लगा ली फांसी
Advertisement
trendingNow12866870

बेटे को बनाना चाहता थे इंजीनियर, घर में खाने को पड़े थे लाले, एड‌मिशन की फीस नहीं जुटा पाए पिता तो लगा ली फांसी

Kerala ‌News: केरल में एक बहुत दर्दनाक घटना सामने आई है. एक पिता जो अपने बेटे को इंजीनियर बनाना चाहता था, लेकिन फीस के तनाव में उसने खुद की जिंदगी खत्म कर ली. पूरी कहानी जानकर आप भावुक हो जाएंगे.

बेटे को बनाना चाहता थे इंजीनियर, घर में खाने को पड़े थे लाले, एड‌मिशन की फीस नहीं जुटा पाए पिता तो लगा ली फांसी

Kerala ‌father committed suicide for admission fees: केरल के पथानामथिट्टा जिले में एक 47 वर्षीय व्यक्ति ने कथित तौर पर लंबे समय से चल रहे वित्तीय संकट के कारण आत्महत्या कर ली. स्थानीय अधिकारियों और रिश्तेदारों ने सोमवार को बताया कि वो अपने हालात की वजह से बेटे को इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश दिलाने के लिए जरूरी राशि नहीं जुटा पाया था और इससे बहुत आहत था. अधिकारियों के अनुसार, मृतक की पहचान कोच्चि से लगभग 100 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में रन्नी निवासी वी.टी. शिजो के रूप में हुई है. शिजो रविवार शाम को जिले के मूंगमपारा वन क्षेत्र में फंदे से लटके पाए गए.

पैसे का इंतजाम नहीं कर पाया पिता
कथित तौर बेटे को तमिलनाडु के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिले दिलाने की इच्छा रखता था लेकिन पैसे का इंतजाम नहीं कर पाया था. शिजो की पत्नी, लेखा रवींद्रन एक स्कूल में शिक्षिका है लेकिन उसे भी 12 साल से अधिक समय से वेतन नहीं मिला है जिससे परिवार वित्तीय संकट से जूझ रहा था. परिवार का कहना है कि केरल उच्च न्यायालय ने शिक्षा विभाग को वेतन जारी करने का निर्देश दिया था लेकिन कथित नौकरशाही देरी और जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से कार्रवाई न करने के कारण परिवार तक पैसा नहीं पहुंच पाया.
कथित तौर पर, स्कूल प्रबंधन ने लेखा का वेतन जारी करने के लिए जिला शिक्षा कार्यालय से संपर्क किया, लेकिन उनकी पूछताछ का कोई जवाब नहीं मिला.

 बेटे के कॉलेज में दाखिले के लिए जरूरी था पैसा
एक रिश्तेदार ने सोमवार को पत्रकारों को बताया, "वह बेहद तनाव में था क्योंकि परिवार तमिलनाडु के इरोड में अपने बेटे के कॉलेज में दाखिले के लिए जरूरी पैसे नहीं जुटा पा रहा था." यह ताजा मामला केरल में आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्याओं के एक चिंताजनक पैटर्न को दर्शाता है. हाल के वर्षों में, राज्य में कई ऐसी ही त्रासदियां हुई हैं, जिनमें ऋण वसूली और कृषि ऋण से जुड़ी घटनाएं भी शामिल हैं.

पैसों की किल्लत से मौत पर मौत
पिछले साल, तिरुवनंतपुरम के वक्कम में एक ही परिवार के चार लोगों ने आत्महत्या कर ली थी. पुलिस को इस त्रासदी के पीछे आर्थिक तंगी और भारी कर्ज का संदेह था.
इसी तरह, अलप्पुझा के एक किसान ने बढ़ते कर्ज और किसानों को मिलने वाले समर्थन की कमी को जिम्मेदार ठहराते हुए आत्महत्या कर ली. पर्यवेक्षकों का कहना है कि ऐसी घटनाएं राज्य में कई परिवारों के सामने लगातार आ रही आर्थिक चुनौतियों को उजागर करती हैं.

मां को नहीं मिल रहा था 12 सालों से वेतन
शिजो की पत्नी, जो एक सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल में शिक्षिका थीं, एक दशक से ज्यादा समय से वेतन से महरूम थीं. इस मामले ने लोक प्रशासन प्रणाली की दक्षता और जवाबदेही पर सवाल खड़े कर दिए हैं. शिजो की मौत ने प्रशासनिक विफलताओं की तत्काल और गहन जांच की मांग को जन्म दिया है, जिससे परिवार की आर्थिक तंगी और बढ़ गई.
मृतक त्यागराजन का पुत्र था, जो किसान संगठन, कर्षका संघम के जिला समिति सदस्य थे. (इनपुट आईएएनएस से)

Disclaimer: जीवन अनमोल है. जी भरकर जिएं. इसका पूरी तरह सम्‍मान करें. हर पल का आनंद लें. किसी बात-विषय-घटना के कारण व्‍यथित हों तो जीवन से हार मारने की कोई जरूरत नहीं. अच्‍छे और बुरे दौर आते-जाते रहते हैं. लेकिन कभी जब किसी कारण गहन हताशा, निराशा, डिप्रेशन महसूस करें तो सरकार द्वारा प्रदत्‍त हेल्‍पलाइन नंबर 9152987821 पर संपर्क करें.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

About the Author
author img
कृष्णा पांडेय

कृष्णा पांडेय, ज़ी न्यूज़ डिजिटल में चीफ सब-एडिटर के रूप में कार्यरत हैं. वह राजनीति, अंतरराष्ट्रीय मामलों, क्राइम, और फीचर जैसे कई बीट्स पर काम करते हैं. इनकी खासियत है इन-डेप्थ एक्सप्लेनर और संवे...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;