Vice President Election: चुनाव आयोग ने उपराष्ट्रपति पद के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है, जिसके अनुसार मतदान आगामी 9 सितंबर को कराया जाएगा और इसी दिन रिजल्ट की घोषणा भी कर दी जाएगी. इस बीच उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार पर मंथन भी शुरू हो गया है.
Trending Photos
NDA Vice President Candidate: जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) के इस्तीफे के बाद से ही इस बात की चर्चा तेज है कि अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा? भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने उपराष्ट्रपति पद के चुनाव (Vice President Election) की तैयारी शुरू कर दी है और रिटर्निंग अधिकारी की नियुक्ति के साथ ही मतदान की तारीख भी जारी कर दी है. लेकिन, अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि सत्ता पक्ष की तरफ से उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार कौन होगा.
BJP के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए सामने आया नया नाम!
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अब तक भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है, लेकिन बताया जा रहा है कि पार्टी ने भीतर इसको लेकर मंथन शुरू हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा कि बीजेपी जाट जगदीप धनखड़ की जगह एक जाट नेता को उम्मीदवार बना सकती है. अगर उम्मीदवार के चयन में जाट बिरादरी की भावनाओं को वरीयता दी गई तो बीजेपी गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत (Acharya Devvrat) को मौका दे सकती है.
कौन हैं आचार्य देवव्रत (Who is Acharya Devvrat?)
संसद के मानसून सत्र के पहले दिन उपराष्ट्रपति पद से अचानक इस्तीफा देने वाले जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) राजस्थान के जाट बिरादरी से आते हैं. आचार्य देवव्रत (Acharya Devvrat) भी जाट बिरादरी से हैं और हरियाणा से आते हैं. हरियाणा में भी एक अरसे तक जनादेश तय करने में जाट बिरादरी का अहम योगदान रहा है.
आचार्य देवव्रत का जन्म 18 जनवरी 1959 को समालखा, पंजाब (अब हरियाणा) में हुआ था. वह एक आर्य समाज प्रचारक हैं और उन्होंने हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एक गुरुकुल के प्रधानाचार्य के रूप में भी काम किया है. उन्होंने हिंदी और इतिहास में स्नातकोत्तर की उपाधि हासिल की है. इसके साथ ही उन्होंने योग विज्ञान में डिप्लोमा और नेचुरोपैथी और योगिक विज्ञान में डॉक्टरेट की उपाधियां भी प्राप्त की हैं. वह प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता और बालिका शिक्षा जैसे सामाजिक कार्यों से भी जुड़े रहे हैं. आचार्य देवव्रत वर्तमान में गुजरात के राज्यपाल के रूप में कार्यरत हैं. उन्होंने यह पद 22 जुलाई 2019 को संभाला था.
पीएम मोदी-अमित शाह ने राष्ट्रपति से की मुलाकात
उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की. इसके साथ ही अमित शाह ने भी राष्ट्रपति से मुलाकात है, जिस उपराष्ट्रपति चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. हालांकि, इस दौरान किस विषय पर चर्चा हुई, इस बारे में अधिक जानकारी साझा नहीं की गई है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से पीएम मोदी और अमित शाह की यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है, जब भारत के अगले उपराष्ट्रपति के चुनाव को लेकर प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू हो गई है.
9 सितंबर को मतदान, उसी दिन जारी हो जाएगा रिजल्ट
चुनाव आयोग ने 1 अगस्त को उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी थी. चुनाव आयोग के अनुसार, उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान आगामी 9 सितंबर को कराया जाएगा और इसी दिन रिजल्ट की घोषणा भी कर दी जाएगी. चुनाव आयोग की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार, 7 अगस्त को चुनाव के लिए आधिकारिक अधिसूचना (नोटिफिकेशन) जारी की जाएगी. इसके बाद इच्छुक उम्मीदवार 21 अगस्त तक अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे. नामांकन पत्रों की जांच 22 अगस्त को की जाएगी.
(इनपुट- न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस)