बुढ़ापे में होने वाली इस बीमारी से जूझ रहे 15-40 उम्र के युवा, भोपाल में बढ़ते केस ने बढ़ाई चिंता
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2849654

बुढ़ापे में होने वाली इस बीमारी से जूझ रहे 15-40 उम्र के युवा, भोपाल में बढ़ते केस ने बढ़ाई चिंता

MP News: भोपाल में कोलन कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. अस्पतालों में हर महीने 25-30 नए मरीज देखे जा रहे हैं. इन मरीजों में 15-40 उम्र के युवाओं की संख्या ज्यादा  है.

 

सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो

Bhopal Colon Cancer Cases: भोपाल में इन दिनों कोलन कैंसर नाम की बीमारी का कहर तेजी से बढ़ रहा है. 60-70 की उम्र में होने वाली इस बीमारी का असर युवाओं में ज्यादा देखने को मिल रहा है. भोपल के अस्पताल में बढ़ रहे कोलन कैंसर के केसेज ने ना सिर्फ डॉक्टरों को चिंतित किया है बल्कि खराब जीवनशैली जी रहे युवाओं के लिए भी एक चेतावनी है.

भोपाल में बढ़े कोलन कैंसर के मामले
भोपाल में तेजी से बढ़ रहे कोलन कैंसर के मामलों ने चिंता बढ़ा दी है. युवाओं में इस बीमारी का असर ज्यादा देखा जे रहा है. हर महीने 20-25 मरीजों का सामने आना युवाओं की खराब जीवनशैली की ओर इशारा करती है जिसे अगर अभी नहीं बदला गया तो आगे की जिंदगी भी बीमारियों से घिरी हो सकती है.

भोपाल में मरीजो के आंकड़ो ने डराया
भोपाल स्थित एम्स, हमीदिया और निजी अस्पतालों की ओपीडी में लगातार कोलन कैंसर के मरीज भर्ती हो रहे है. जानकारों की माने तो पिछले साल भी 25 से 40 उम्र के करीब 300 मरीजों में आंत के कैंसर के लक्ष्ण देखे गए थे. वहीं अब यही बीमारी 15 से 20 साल के युवाओं में देखी जा रही है. आंकड़ों की बात की जाए तो पिछले 6 महीने में 30 से कम उम्र वालों के 40 से ज्यादा मामले सामने आए है वहीं 5 से 40 उम्र वाले युवाओं में इस बीमारी का खतरा बढ़ रहा है.

क्या है कोलन कैंसर के लक्षण
तला भूना खाना, पैकेज्ड फूड, कम उम्र में बढ़ता मानसिक तनाव, खराब लाइफस्टाइल, लो फाइबर आहार, नियमित तौर से सही डाइट न लेने से कोलन कैंसर होने का रिस्क रहता है. अगर पेट में बार-बार सूजन बना रहता है या फिर वेट लॉस की समस्या बनी हुई है तो एक बार डॉक्टर से जरुर दिखाना चाहिए.

सोर्स: पत्रिका

Trending news

;