Sonam Raghuvanshi Case: सोनम रघुवंशी अपने पति की बेरहमी से हत्या करने के आरोप में जेल में हैं. सोनम को जेल में एक महीना पूरा हो गया है और जेल में सोनम का एक अलग ही रवैया देखने को मिला है.
Trending Photos
Sonam Raghuvanshi Murder Case MP: मेघालय में हनीमून पर अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या की आरोपी पत्नी सोनम रघुवंशी एक बार फिर चर्चा में हैं. सोनम अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में शिलांग जेल में बंद हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस हिरासत में उनका एक महीना पूरा हो चुका है. लेकिन जेल में रहने के बावजूद सोनम रघुवंशी को अपने पति की हत्या का कोई अफसोस नहीं है. खबर है कि सोनम के परिवार का एक भी सदस्य जेल में उनसे मिलने नहीं आया.
यह भी पढ़ें: MP News: गोवा से इंदौर आ रही इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, डर से कांप उठे 140 यात्री!
सोनम को जेल में एक महीना पूरा
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनम ने जेल में लगभग एक महीना पूरा कर लिया है, जिसके बाद सोनम ने खुद को जेल के माहौल में ढाल लिया है और वो वहां दूसरी महिला कैदियों के साथ घुलमिल गई हैं और उनके साथ अच्छा व्यवहार करती हैं. इसके साथ ही आपको बता दें कि सोनम जेल के सभी नियमों का अच्छे से पालन करती हैं और वो हर सुबह समय पर उठती हैं, और जेल के टाइम टेबल को फॉलो करती हैं.
राजा की हत्या के बारे में जेल में कोई चर्चा नहीं
बताया जा रहा है कि सोनम अपने पति की हत्या और अपनी निजी ज़िंदगी के बारे में किसी भी साथी कैदी या जेल प्रशासन से चर्चा नहीं करती. पूछताछ के दौरान, जेल अधिकारी ने बताया कि वह फ़िलहाल जेल वार्डन के दफ़्तर के पास रह रही है और दो विचाराधीन महिला कैदियों के संपर्क में है. शिलांग जेल के जेलर ने बताया कि सोनम को अभी जेल में कोई ज़रूरी काम नहीं दिया गया है, लेकिन उसे जेल के अंदर सिलाई और विकास से जुड़े दूसरे काम सिखाए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: Ujjain News: बाबा महाकाल की दूसरी सवारी में दिखा अनोखा नजारा, सांस्कृतिक रंगों में रंगा शहर
घरवालों ने नहीं किया संपर्क!
बता दें कि सोनम को जेल में अपने परिवार वालों से मिलने और बात करने की इजाज़त दी गई है. लेकिन सोनम ने अपने परिवार के किसी भी सदस्य से मिलने से मना कर दिया. और उनके परिवार वालों ने भी उनसे संपर्क नहीं किया. शिलांग जेल पुलिस ने बताया कि जेल में कुल 496 कैदी हैं, जिनमें से 20 महिलाएं हैं और सोनम जेल में बंद दूसरी महिला कैदी है, जिसके ख़िलाफ़ हत्या का मामला चल रहा है. सीसीटीवी कैमरों के ज़रिए जेल में सोनम पर लगातार नज़र रखी जा रही है. (सोर्स- नई दुनिया)