MP SI Bharti: मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए अच्छी खबर है, माना जा रहा है कि इसी साल एसआई के पदों पर भर्तियां निकल सकती हैं. इसके लिए तैयारियां शुरू हो रही हैं.
Trending Photos
MP Govt Job: मध्य प्रदेश में पिछले 8 सालों से एसआई के पदों पर भर्तियां नहीं निकली हैं. बताया जा रहा है कि अब मध्य प्रदेश में जल्द ही एसआई के पदों पर भर्तियां निकल सकती हैं. एमपी पुलिस विभाग में इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं. बता दें कि ईएसबी ने एसआई के पदों पर भर्ती परीक्षा कराने के लिए जुलाई-अगस्त में भी विंडो रखी थी. लेकिन तब विज्ञापन नहीं आ पाया था. लेकिन अब लाखों उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो सकता है. क्योंकि एमपी में एसआई के पदों पर भर्ती कराने के लिए जल्द ही प्रोसेस हो सकती है. जो एसआई भर्ती की तैयारियां कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है.
इसी साल हो सकती है एसआई भर्ती परीक्षा
माना जा रहा है कि एमपी में इसी साल एसआई भर्ती परीक्षा आयोजित हो सकती है. पुलिस मुख्यालय में इसकी तैयारियां शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि जैसे ही परीक्षा आयोजित होती है तो पुलिस विभाग की तरफ से जल्द से जल्द फिजिकल की तैयारियां कराकर सभी पदों पर भर्ती करा लिया जाए. ऐसे में जैसे ही संभावित शेड्यूल जारी होता है तो लक्ष्य बनाए जा सकते हैं और इसी के आधार पर ईएसबी को काम करने के लिए कहा गया है, ताकि समय से ही भर्ती की प्रक्रिया पूरी हो जाए.
ये भी पढ़ेंः सागर और दमोह जिले से पेपरलेस चुनाव की शुरुआत, क्या है यह प्रयोग जो MP में हुआ शुरू
क्यों बन रहे हैं चांस
एमपी में पिछले 8 सालों से मध्य प्रदेश में एसआई पदों पर भर्ती की प्रक्रिया नहीं हुई है. ऐसे में अब एसआई के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया पूरी होने के आसार दिख रहे हैं. वहीं तकनीकी मुद्दों पर भी काम किया जा रहा है, जो अब हल होते दिख रहे हैं भर्ती परीक्षा और उसके शेड्यूल पर भी काम शुरू हो गया है. माना जा रहा है कि जैसे ही भर्ती की प्रक्रिया के लिए नोटिफिकेशन जारी होगा, उसी के आधार पर आगे का काम शुरू हो जाएगा और पुलिस विभाग की तरफ से फिजिकल टेस्ट भी होगा.
माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश में एसआई के लिए 500 और सिपाही के पदों पर 7500 भर्तियां होनी है. मुख्यमंत्री मोहन यादव और डीजीपी कैलाश मकवाना की तरफ से इस भर्ती को प्राथमिकता से पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं. जिससे मध्य प्रदेश में एसआई के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया अब तेज होती दिख रही है. (सोर्स-द सूत्र)
ये भी पढ़ेंः MP में चुनाव में चोरी हुआ था, राहुल गांधी ने क्यों लगाया यह आरोप ? समझिए कहानी
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!