MP Business News: मध्य प्रदेश के व्यापारियों के ऊपर गहरा संकट गहराने लगा है. बताया जा रहा है कि व्यापारियों और करदाताओं को DRC-01 नोटिस का जवाब तय प्रक्रिया के अनुसार दे रहे हैं. लेकिन जीएसटी पोर्टल में तकनीकी खराबी के चलते वो जवाब रजिस्टर्ड नहीं हो पा रहा है.
Trending Photos
MP GST News: मध्य प्रदेश में व्यापारियों को DRC-01 का जवाब देने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. व्यापारियों और करदाओं का कहना है कि हम DRC-01 का जवाब तय समय सीमा और प्रक्रिया के अनुसार फाइल करते हैं. लेकिन जीएसटी पोर्ट में तकनीकी खराबी के चलते यह जवाब सबमिट नहीं पा रहा है. ऐसे में व्यापारियों को डर सता रहा है कि विभाग की तरफ से एकपक्षीय कार्रवाई हो सकती है. इसके अलावा, अनुचित टैक्स की मांग का भी खतरा बन सकता है.
व्यापारियों का आरोप है कि वस्तु एवं सेव कर यानि जीएसटी के लागू हुए, लगभग 8 साल हो गए हैं. जीएसटी के अंतर्गत जब टैक्स भरने या फिर कुछ भी अनियमितताओं को लेकर विभाग को लेकर DRC-01 नोटिस जारी करता है. लेकिन जब व्यापारी और करदाता इसका जवाब फाइल करते हैं, तो ऑटोमेटिक DRC-06 फॉर्म ऑनलाइन हो जाता है. व्यापारियों का कहना है कि यह पोर्टल में बहुत बड़ी तकनीकी समस्या है, जवाब देने के बावजूद भी पोर्टल में रिकॉर्ड दर्ज नहीं हो रहाहै. इसका साफ मतलब है कि करदाता भले ही सभी दस्तावेजों के साथ जवाब दे चुका हो, लेकिन विभाग को वह जवाब नहीं दिखता है.
व्यापारियों को नुकसान
इस तकनीकी समस्या को लेकर मध्य प्रदेश टैक्स लॉ बार एसोसिएशन की तरफ से जीएसटी ऑफिस में आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया है. वहीं एसोसिएशन के अध्यक्ष अश्विन लखोटिया ने बताया कि यदि यह तकनीकी समस्या पोर्टल से जल्द ठीक नहीं हुई तो कई व्यापारियों और करदाताओं के खिलाफ एकतरफा टैक्स नोटिस जारी हो सकते हैं. इससे व्यापारियों के धंधे ही नहीं बल्कि उनकी छवि को भी नुकसान पहुंचेगा. वहीं व्यापारियों को कानूनी लड़ाई का भी सामना करना पड़ सकता है.
कब तक होगा समाधान?
मिली जानकारी के अनुसार, इस समस्या को लेकर सलाहकारों ने 8 दिन पहले एक लिखित शिकायत दी थी, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है. विभाग की तरफ से कहा गया है कि सभी व्यापारी जीएसटी पोर्टल के ग्रीवेंस सेल में अपनी शिकायत दर्ज कराएं. वहीं स्थानीय जीएसटी विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह तकनीकी गड़बड़ी जीएसटी काउंसिल के अधिकार क्षेत्र में आती है. इस लिए समस्या का समाधान वहीं से होगा.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!