Trending Photos
Chhattisgarh Rain Record: छत्तीसगढ़ में मानसूनी बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश के कई शहरों में पिछले 24 घंटों से मूसलाधार बारिश हो रही हैं. कई जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग की माने तो बस्तर संभाग में अभी अगले 2 से 3 दिन तक बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है. लेकिन रायपुर के कई इलाकों में धूप छांव रहने के साथ-साथ बारिश होने की आशंका जताई जा रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक, इस बार प्रदेश के अंदर बारिश ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. मानसूनी बारिश से प्रदेश के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं, जिससे लोगों का जीना मुहाल हो गया है. प्रदेश में भारी बारिश के चलते कई जगहों पर तो लोगों को खाने, पीने और रहने में भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
कहां सबसे ज्यादा बारिश?
आपको बता दें कि कि प्रदेश के अंदर 1 जून से अब तक औसत बारिश 446.1 मिमी रिकॉर्ड दर्ज की गई है. इसके अलावा, प्रदेश के बलरामपुर जिले में सबसे ज्यादा 739.1 मिमी बारिश और बेमेतरा जिले में सबसे कम औसत वर्षा दर्ज की गई है. आइए आपको जिलेवार बारिश के आंकडों के बारे में बताते हैं.
जिलेवार बारिश के आंकड़े
1. रायपुर में 438.3 मि.मी.
2. बलौदाबाजार में 439.1 मि.मी.
3. गरियाबंद में 373.8 मि.मी.
4. महासमुंद में 394.5 मि.मी.
5. धमतरी में 372.8 मि.मी.
6. बिलासपुर में 471.4 मि.मी.
7. मुंगेली में 513.3 मि.मी.
8. रायगढ़ में 570.9 मि.मी.
9. जांजगीर-चांपा में 598.6 मि.मी.
10. कोरबा में 516.9 मि.मी.
11. गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 440.5 मि.मी.
12. सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 437.6 मि.मी.
13. सक्ती में 538.8 मि.मी.
14. दुर्ग जिले में 368.5 मि.मी.
15. कबीरधाम में 333.6 मि.मी.
16. राजनांदगांव में 361.5 मि.मी.
17. बालोद में 438.8 मि.मी.
18. मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 521.8 मि.मी.
19. खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 311.7 मि.मी.
20. सरगुजा जिले में 351.6 मि.मी.
21. सूरजपुर में 569.3 मि.मी.
22. जशपुर में 546.1 मि.मी.
23. कोरिया में 532.2 मि.मी.
24. मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 490.0 मि.मी.
25. बस्तर जिले में 509.1 मि.मी.
26. कोंडागांव में 314.9 मि.मी.
27. नारायणपुर में 347.2 मि.मी.
28. बीजापुर में 505.1 मि.मी.
29. सुकमा में 303.3 मि.मी.
30. कांकेर में 403.2 मि.मी.
31. दंतेवाड़ा में 425.6 मि.मी.
प्रदेश में औसत वर्षा के आंकड़ें
1. 2014-1093.3 मिमी
2. 2015-1048.5 मिमी
3. 2016-1191.8 मिमी
4. 2017-1068.7 मिमी
5. 2018-1130.5 मिमी
6. 2019-1281.4 मिमी
7. 2020-1250.5 मिमी
8. 2021-1113.0 मिमी
9. 2022-1287.9 मिमी
10. 2023-1059.01मिमी
11. 2024-1,406.4मिमी
(रिपोर्टः राजेश निषाद/ रायपुर)
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!