MP Cabinet Meeting: भोपाल में मोहन कैबिनेट की बैठक में कई बड़े निर्णय, एक क्लिक में जानिए जनता को क्या मिला
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2709735

MP Cabinet Meeting: भोपाल में मोहन कैबिनेट की बैठक में कई बड़े निर्णय, एक क्लिक में जानिए जनता को क्या मिला

MP Cabinet Meeting Important : मोहन कैबिनेट की बैठक में सीएम Decisionsमोहन यादव ने कई अहम निर्णय लिए, जिसके बारे में जानकारी दी गई. इसमें पशुपालन विभाग से लेकर गेंहू उपार्जन और मेडिकल कॉलेज को पीपीपी मोड पर खोलने जैसे कई निर्णय है. प्वाइंट्स में समझिए....

MP Cabinet Meeting: भोपाल में मोहन कैबिनेट की बैठक में कई बड़े निर्णय, एक क्लिक में जानिए जनता को क्या मिला

Mohan Yadav Cabinet Baithak 8 April Update:  उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कैबिनेट में लिए गए फैसले की जानकारी दी. प्वाइंट्स में समझिए आज क्या क्या हुआ 

* दुग्ध संघ के MoU को पर रविंद्र भवन में हस्ताक्षर होगा 
* मध्यप्रदेश में दुग्ध क्रांति लाई जा सके उसके लिए पहल की गई 
* 12 से 14 अप्रैल तक दिल्ली के लाल किले में होगा विक्रम उत्सव का कार्यक्रम 
* 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती पर अंबेडकर नगर में भव्य कार्यक्रम होगा 
* राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण के लिए 4 हजार 303 करोड़ की राशि मिली है.  राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण के लिए प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का कैबिनेट में आभार व्यक्त किया गया 
* 2700 रुपए संकल्प पत्र के अनुसार 5 वर्षों में गेहूं का उपार्जन लागू करेंगे
* पशुपालन विभाग में हुए महत्वपूर्ण निर्णय.  पशुपालन विभाग में गायों के अनुदान को बढ़ाने का लिया गया निर्णय.  ₹20 से ₹40 किया गया है अनुदान. गौ अभ्यारण के लिए पीपीपी मोड में निवेश कर्ताओं को निवेश करने के लिए पॉलिसी तैयार की गई है. मुख्यमंत्री पशुपालन विकास योजना मुख्यमंत्री ने डॉ आंबेडकर पशुपालन विकास योजना का जो प्रस्ताव आया था उसपर मंजूरी दी है.  14 अप्रैल को मुख्यमंत्री इस योजना को लॉन्च करेंगे.  मुख्यमंत्री पशुपालन योजना का नाम बदलकर डॉ. भीमराव अंबेडकर पशुपालन योजना किया गया
*पार्वती काली सिंध चंबल लिंक योजना की प्रशासनिक स्वीकृति कैबिनेट ने दी. 932 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है.  60 हज़ार हेक्टेयर में होगी सिंचाई. योजना को मंजूरी प्राथमिकता के आधार पर दी गई. मंदसौर के मल्हारगढ़ की 60 हज़ार हैकटेयर भूमि की सिंचाई हो सकेगी. 
* 2025 से 26 से MP की शासकीय स्कूल की गुणवत्ता के लिए केंद्र सरकार के उपक्रम एटसील इंडिया लिमिटेड के साथ MoU शामिल होने का फैसला हुआ. 
* मेडिकल कॉलेज को पीपीपी मोड में खोलने का फैसला लिया है
*पिछले कैबिनेट में टेंडर डॉक्युमेंट को मंजूर किया था उसमें संशोधित किया गया 
* निजी मेडिकल कॉलेज डालने वालों के लिए 25 एकड़ जमीन दी जाएगी. अब सरकार उन्हें जमीन उपलब्ध कराएगी . जिला अस्पताल प्राइवेट डेवलपर को न देकर सरकार ही चलाएगी.  डेवलपर से संबंध के साथ मिलकर काम किया जाएगा

भोपाल में मंगलवार सुबह  मोहन कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक में सीएम मोहन यादव ने कई अहम निर्णय लिए. बैठक से पहले जिन बातों की चर्चा चल रही थी वो थी गाय को मिलने वाले अनुदान बढ़ाने को लेकर. बताया जा रहा था कि आज इसपर मुहर लग सकती है. इसके बाद अनुदान  ₹20 से बढ़ाकर ₹40 किया जाएगा. बैठक सुबह 11:00 बजे से होनी है.  बैठक मंत्रालय में होगी.

 

संशोधित वक्फ कानून के बाद के निर्णय
इसके अलावा मोहन कैबिनेट की बैठक में वक्फ की संपत्तियों की जांच और सर्वे को लेकर भी चर्चा सी संभावना थी. बता दें मध्य प्रदेश में संशोधित वक्फ कानून के लागू होने से पहले ही वक्फ की संपत्तियों की जांच शुरू हो गई थी. ऐसे में आज बैठक में इसे लेकर कुछ जरूरी निर्णय लिए जाएंगे, ऐसा संभावना जताई जा रही थी. आज जिन मुद्दों पर चर्चा और मुहर लगने की उम्मीद थी, वो थी....

* सिंचाई परियोजनाओं के प्रस्ताव पर चर्चा. 
* नगरीय विकास, जल आपूर्ति और वन परिक्षेत्र से जुड़े प्रस्ताव पर चर्चा 
* गायों के आहार के लिए 20 रुपये से बढ़ाकर 40 रुपये अनुदान देने पर मुहर. इससे गायों के आहार की गुणवत्ता में सुधार होगा.
* अर्बन ट्रांसपोर्ट पॉलिसी और जल संवर्धन योजनाओं पर चर्चा

Trending news

;