MP IAS Transfer News: मध्य प्रदेश में एक बार फिर से बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. इसमें 10 असिस्टेंट कलेक्टरों के ट्रांसफर किए गए हैं. यहां देखिए पूरी लिस्ट.
Trending Photos
MP IAS Transfer Letest Update: मध्य प्रदेश में एक बार फिर से बड़ी प्रशासनिक हलचल देखने को मिली है. वहीं सोमवार को सरकार की तरफ से एक लिस्ट जारी की गई है. जिसमें 10 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं. इस फेरबदल में खासतौर पर असिस्टेंट कलेक्टर स्तर के अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां दी गई हैं.
मध्य प्रदेश के सरकार के मुख्य सचिव अनुराग जैन ने अधिकारियों के तबादले की सूची जारी की है. इस सूची में कई अहम पदों पर नए चेहरों को जिम्मेदारी दी गई है. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में प्रशासन की कार्यशैली पर भी इसका असर देखने को मिलेगा. वहीं प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले के चलते जिलों में हलचल तेज हो गई है.
कहां किसका हुआ ट्रांसफर?
1. बालाघाट जिले के सहायक कलेक्टर, IAS कार्तिकेय जायसवाल को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), वारासिवनी, जिला बालाघाट के पद पर नियुक्त किया गया है.
2. धार जिले के सहायक कलेक्टर, IAS विशाल धाकड़ को धार के कुक्षी का अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) नियुक्त किया गया है.
3. IAS शिवम यादव, जो पहले शाजापुर जिले के सहायक कलेक्टर थे, उनको अब देवास के बागली का अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बनाया गया है.
4. IAS वसीम अहमद भट (2023), सहायक कलेक्टर, जिला धार को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), पुष्पराजगढ़, जिला अनूपपुर बनाया गया है.
5. आईएएस गगन सिंह मीना (2023), सहायक कलेक्टर, जिला उज्जैन को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), श्योपुर, नियुक्त किया गया है.
6. IAS सुश्री काजोल सिंह, सहायक कलेक्टर, छतरपुर को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), जयसिंहनगर, जिला शहडोल बनाया गया है.
7. श्री प्रपंज आर. (2023), सहायक कलेक्टर, जिला रीवा, को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), शाहपुर, जिला बैतूल भेजा गया है.
8. श्री महिपाल सिंह गुर्जर (2023), सहायक कलेक्टर, जिला अनूपपुर को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), मझगवां, जिला सतना में पोस्टिंग की गई है.
9. श्री शुभम कुमार यादव (2023), सहायक कलेक्टर, जिला नरसिंहपुर को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), परासिया, जिला छिंदवाड़ा में ट्रांसफर किया गया है.
10. सुश्री दृष्टि जायसवाल (2023), पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत, सहायक कलेक्टर, जिला रीवा
(रिपोर्टः दीपक द्विवेदी/ भोपाल)
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!