Gwalior News-ग्वालियर कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता और तहसीलदार में विवाद हो गया. बहस इतनी बढ़ी कि दोनों के बीच झूमाझटकी हो गई. इसके बाद तहसीलदार ने पुलिस बुला ली, जो युवक को थाने ले गई.
Trending Photos
MP News-मध्यप्रदेश के ग्वालियर में गुरुवार को कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई में शिकायतकर्ता और तहसीलदार के बीच बहस हो गई. यह बहस इतनी बढ़ गई कि मामला झूमाझटकी तक पहुंच गया. दोनों में झूमाझटकी हो गई. इसके बाद तहसीलदार ने पुलिस बुला ली, जो शिकायतकर्ता को थाने ले गई. शिकायतकर्ता की तेज आवाज कलेक्ट्रेट में मौजूद अधिकारियों को पसंद नहीं आई.
तहसीलदार कुलदीपक दुबे ने युवक को पकड़ कर खींचा. इसका एक वीडियो भी सामने आया है.
अवैध कॉलोनी की शिकायत करने गया था युवक
जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता मिथुन परिहार अवैध कॉलोनी की शिकायत लेकर जनसुनवाई में पहुंचा था. मुरार तहसीलदार मधुलिका सिंह ने मामला सुना जल्द ही कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसी बात से मिथुन नाराज हो गया. उसने कहा कि तीन साल से आश्वासन मिल रहे हैं, लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही है. इसी को लेकर दोनों में बहस हो गई.
अधिकारियों को तेज आवाज पसंद नहीं आई
शिकायतकर्ता मिथुन तेज आवाज में अपनी बात रख रहा था. उसकी तेज आवाज अधिकारियों को पसंद नहीं आई और वे उसे भगाने लग गए. इसी बीच वहां मुरार तहसीलदार के बचाव में सिटी सेंटर कुलदीपक दुबे आ पहुंचे. जब मिथुन ने उनसे हाथ लगाने को मना किया. फिर तेज आवाज में बात होने लगी और तहसीलदार दुबे ने उसे खींच लिया. फिर पुलिस बुलाकर युवक को थाने पहुंचा दिया.
तीन साल से आश्वासन दे रहे हैं
पीड़ित शिकायतकर्ता मिथुन परिहार ने बताया कि वह तीन साल से अवैध कॉलोनी निर्माण की शिकायत कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. जब भी जनसुनवाई में पहुंचते हैं तो आश्वासन ही मिलता है. हर बार कहा जाता है कि जांच कर कार्रवाई करेंगे, लेकिन कोई एक्शन नहीं हुआ है. आज जब मैंने कहा कि आश्वासन नहीं एक्शन चाहिए तो मेरे साथ मारपीट की गई है.
यह भी पढ़े-खाना नहीं बना तो मार डाला!, शाजापुर में महिला की हत्या से दहला गांव, पति ने पत्नी को दी दर्दनाक मौत
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!