Satna News: चित्रकूट में पूर्व कांग्रेस विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के घर में नौकरानी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी.
Trending Photos
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के सतना जिले के चित्रकूट में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां पूर्व कांग्रेस विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के घर में 24 वर्षीय नौकरानी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना शाम 4 बजे की बताई जा रही है, जब तीसरी मंजिल पर नौकरानी ने पूर्व विधायक की पत्नी की लाइसेंसी पिस्तौल से कथित तौर पर अपने दाहिने कान के ऊपर कनपटी में गोली मार ली. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
24 साल की नौकरानी की मौत से हड़कंप
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, घटना के बाद चित्रकूट थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल सुमन को जानकीकुंड अस्पताल ले गई. लेकिन शाम को डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतका की पहचान सुमन निषाद (24), पिता स्वर्गीय अर्जुन निषाद निवासी कटरा गुदार, थाना कोतवाली कर्वी, चित्रकूट के रूप में हुई है.
सभी पहलुओं की जांच कर रही पुलिस
बताया जा रहा है कि मृतक सुमन की मां भी कई सालों से नीलांशु चतुर्वेदी के घर में खाना बनाने, बर्तन धोने और कपड़े साफ़ करने का काम करती रही हैं. नयागांव थाना पुलिस और फोरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीम घटना की गहन जांच के लिए मौके पर पहुंच गई है. पुलिस इस मामले में सभी पहलुओं की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि सुमन ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया. इस घटना से स्थानीय लोगों में सनसनी फैल गई है और मामले में आगे की जांच जारी है.
रिपोर्ट- संजय लोहानी
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!