Chhattisgarh News: दुर्ग में भयावह अग्निकांड! आग में झुलसकर मां-बेटी की मौत बनी पहेली
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2849367

Chhattisgarh News: दुर्ग में भयावह अग्निकांड! आग में झुलसकर मां-बेटी की मौत बनी पहेली

 Durg News: दुर्ग की टाउनशिप में भीषण आग लगने से एक मां और उसकी सात साल की बेटी की जलकर मौत हो गई. घर का दरवाजा अंदर से बंद था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

 

Chhattisgarh News: दुर्ग में भयावह अग्निकांड! आग में झुलसकर मां-बेटी की मौत बनी पहेली

Chhattisgarh News In Hindi:छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला और उसकी सात साल की बेटी की आग में झुलसकर दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस को तुरंत इसकी सूचना दी गई, जहां पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं फोरेंसिक टीम ने कुछ सबूत एकत्र किए हैं और पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है क्योंकि पुलिस को कुछ और ही संदेह है.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के किसानों को खुशखबरी, पीएम मोदी के फैसले से चावल खरीदी में होगा फायदा

 

आग में झुलसकर मां-बेटी की मौत
दरअसल, यह पूरी घटना दुर्ग जिले के नंदिनी टाउनशिप की है जहां सोमवार सुबह आग लगने से एक महिला और उसकी सात साल की बेटी की मौत हो गई. यह पूरी घटना नंदिनी टाउनशिप के गली नंबर 36 स्थित बीएसपी क्वार्टर में हुई. मृतक महिला का नाम जागेश्वरी साहू और उसकी बेटी का नाम दिव्यांशी साहू बताया गया है. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

अंदर का दृश्य बेहद भयावह
बताया जा रहा है कि सुबह जब घर के अंदर अचानक आग लगी तो घर में जागेश्वरी और उसकी बेटी ही मौजूद थे. जागेश्वरी के पिता जो कि बीएसपी के रिटायर्ड कर्मचारी हैं, रोज की तरह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे. जब वह करीब 8 बजे वापस लौटे तो उन्होंने घर से धुआं निकलता देखा. उन्होंने तुरंत शोर मचाया जिसके बाद पड़ोसियों की मदद से अंदर से बंद घर का दरवाजा तोड़ा गया. अंदर का दृश्य बेहद भयावह था. मां-बेटी दोनों पूरी तरह जली हुई हालत में मृत पड़ी थीं, जिसके बाद तुरंत नंदिनी थाने को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया.

यह भी पढ़ें: Raipur News: टीचर की डांट से छात्रों ने उठाया खतरनाक कदम, घर वाले भी परेशान

 

पुलिस हर एंगल से कर रही जांच
वहीं दुर्ग की एएसपी पद्मश्री तंवर ने बताया कि जागेश्वरी पिछले पांच सालों से अपने पति से अलग रह रही थी और तलाक का मामला कोर्ट में लंबित था. वह अपनी बेटी के साथ अपने पिता के घर रह रही थी. पुलिस को आशंका है कि महिला मानसिक तनाव और डिप्रेशन में थी. फ़िलहाल फोरेंसिक टीम ने मौके से सबूत इकट्ठा कर लिए हैं और पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.

रिपोर्ट- हितेश शर्मा

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

 

Trending news

;