फिजिकल असॉल्ट का शिकार हुई कन्या भोज के लिए गई मासूम, 6 साल की बच्ची के साथ दिल्ली का 'निर्भया कांड'
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2709043

फिजिकल असॉल्ट का शिकार हुई कन्या भोज के लिए गई मासूम, 6 साल की बच्ची के साथ दिल्ली का 'निर्भया कांड'

Durg Crime News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां कन्या भोज के लिए गई छह साल की बच्ची सेक्सुअल असॉल्ट का शिकार हो गई. मामले का खुलासा तब हुआ, जब मासूम का शव कार की डिग्गी में मिला है.

घटना के बाद आक्रोशित भीड़
घटना के बाद आक्रोशित भीड़

6 Year Old Girl Murder Case: छत्तीसगढ़ के दुर्ग से मानवता को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आयी है. जहां आरोपियों ने कन्या भोज के लिए गई छह साल की बच्ची के साथ दरिंदगी कर हत्या कर दिया गया है.बताया जा रहा है कि बच्ची के साथ रेप हुआ है. उसके बाद उसका मर्डर कर दरिंदों ने उसके शव को कार में छिपा दिया था. इस घटना के चलते स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है.

जानिए पूरा मामला...

जानकारी के मुताबिक, कन्या भोज के लिए गई बच्ची के साथ दरिंदों ने पहले यौन उत्पीड़न किया. इसके बाद बच्ची के लाश को कार की डिक्की में छिपा दी. परिजनों को आरोप है कि के प्राइवेट पार्ट को दागा है. दोनों तरफ से शरीर के हिस्से को फाड़ दिया है. ऐसा कौन करता है. जानवरों की तरह नोचा है. राक्षसों के जैसे मारा है. आरोपियों को फांसी पर लटकाया जाए.

वहीं, इस मामले में दुर्ग के सीएसपी सुखनंदन राठौर ने कहा कि प्रारंभिक रिपोर्ट आई है. इसके मुताबिक बच्ची के साथ सेक्सुअल असॉल्ट हुआ है. अभी जांच की जा रही है. फाइनल रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ बता पाएंगे. तीन संदेहियों को हिरासत में लिया गया है. पूछताछ की जा रही है. जल्द ही पूरे मामले का पर्दाफाश किया जाएगा. 

इस घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है. 

सगा चाचा निकला मुख्य आरोपी
बता दें कि मोहन नगर थाना में बच्ची की गुमशुदगी रिपोर्ट लिखाई गई थी. पुलिस खोजबीन कर रही थी. करीब 7 बजे सूचना मिली कार में बच्ची का शव मिला. जिस वाहन से बॉडी मिला.. उस वाहन मालिक समेत 5 लोगों को हिरासत में लिया. मासूम का सगा चाचा ही मुख्य आरोपी निकला है. 3 अन्य संदेहियों की टेक्निकल जांच में निर्दोष पाया गया.

सीएम साय ने किया पोस्ट
दुर्ग मामले में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का एक्स पोस्ट, लिखा- दुर्ग जिले के उरला में मासूम बच्ची के साथ हुई अमानवीय घटना की जितनी भर्त्सना की जाए, कम है. यह मानवता को कलंकित करने वाला, सभ्य समाज को गहरा आघात पहुंचाने वाला कृत्य है.
ऐसे अपराधियों की समाज में कोई जगह नहीं है. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि अपराधियों को समय सीमा के भीतर कड़ी से कड़ी सजा मिले. कुछ संदिग्धों को पुलिस कस्टडी में लेकर पूछताछ हो रही है।ॉ. अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गए हैं.
दिवंगत बालिका के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।ॉ. ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ. ॐ शांति!..

 

TAGS

Trending news

;