Indore Online Medicine: इंदौर में ऑनलाइन दवाइयों की बिक्री को लेकर मेडिकल संचालकों से जुड़े लोगों में काफी रोष देखने को मिल रहा है. उनका कहना है कि ऑनलाइन दवा बिक्री से पूरा व्यवसाय चौपट हो गया है. एक बार फिर से ऑनलाइन दवा बिक्री पर रोक लगाने की मांग की गई है.
Trending Photos
Indore Medical News: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में ऑनलाइन दवा बिक्री से जुड़े लोगों को काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है. ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने ऑनलाइन दवा की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है. एसोसिएशन का कहना है कि ऑनलाइन संचालन पूरी तरह से औषधि एवं प्रशासन सामग्री अधिनियम का उल्लंघन है. उनका कहना है कि ऑनलाइन दवा बिक्री से इसका कारोबार पूरी तरह से चौपट हो गया है.
एसोसिएशन की तरफ से कहा गया है कि सरकार की तरफ से 2018 में तत्काल मदद पहुंचाने के लिए इस व्यवस्था की शुरूआत की थी. हांलांकि कोरोनाकाल के दौरान इस व्यवस्था को बंद करने की भी मांग की गई थी. ऑनलाइन दवा सप्लाई को बंद करने की मांग, इस लिए की गई थी क्योंकि औषधि प्रशासन अधिनियम 1940 के उल्लंघन का हुआ था.
व्यवस्था पर रोक की मांग
आपको बता दें, कि सबसे बड़ी यह है कि लोग बिना डॉक्टर से सलाह लिए बिना ऑनलाइन दवा मंगवा लेते हैं, जिससे स्वास्थ्य को भी खतरा साबित हो सकता है. वहीं संगठन का कहना है कि इस ऑनलाइन व्यवस्था पर जो भी सुझाव दिए गए थे, उन पर किसी ने भी अमल नहीं किया है. अब ई-फार्मेसी के संचालन को करीब 7 साल होने वाले हैं, लेकिन देश के केमिस्ट और ड्रगिस्ट अभी भी इस व्यवस्था के खिलाफ लामबंद हो गए हैं. इसके लिए संगठन की तरफ से केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल से इस पर कार्रवाई की मांग की है.
कई लोगों पर भारी संकट
वहीं केमिस्ट एवं डाइजेस्ट संगठन का दावा है कि कुछ चुनिंदा कंपनियों के हाथ में ऑनलाइन दवा बिक्री की व्यवस्था पहुंच गई तो दवा की कीमतों पर न तो कोई नियंत्रण रहेगा और न ही इनकी वैधानिकता पर किसी को जिम्मेदार ठहराया जा सकेगा. इस व्यवस्था के कारण देश के कई केमिस्ट और ड्रगिस्ट से जुड़े लगभग 6 करोड़ लोगों की आजीविका पर संकट खड़ा हो सकता है. इसी वजह से संगठन की तरफ से ऑनलाइन दवा बिक्री पर रोक लगाने की मांग तेज हो रही है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!