Indore News: गोवा से इंदौर आ रहे इंडिगो के एक विमान को इंदौर में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. विमान में करीब 140 यात्री सवार थे. एयरपोर्ट प्रबंधन ने बताया कि पायलट ने विमान के अंडरकैरिज में चेतावनी संदेश भेजा था.
Trending Photos
IndiGo Flight Indore Emergency Landing: गोवा से इंदौर आ रही इंडिगो की एक फ्लाइट को कुछ खराबी के चलते इंदौर में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. फ्लाइट में करीब 140 यात्री सवार थे और राहत की बात यह है कि सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं. लैंडिंग के बाद जब यात्री फ्लाइट से बाहर निकले तो उनके चेहरों पर डर दिखाई दे रहा था.
गोवा से इंदौर आ रही इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग
दरअसल, गोवा से इंदौर आ रहे इंडिगो के एक विमान में उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी आ गई. विमान के लैंडिंग गियर के हाइड्रोलिक सिस्टम में खराबी के संकेत मिलने पर पायलट ने तुरंत कंट्रोल रूम को अंडरकैरिज वॉर्निंग मैसेज भेजा. जिसके बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने इंदौर एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई. विमान में करीब 140 यात्री सवार थे. राहत की बात यह है कि सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं.
तकनीकी खराबी का मैसेज
जानकारी के अनुसार, इंडिगो का विमान जब आसमान में था तभी अंडरकैरिज सिस्टम में तकनीकी खराबी का मैसेज मिला. स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए पायलट ने तुरंत इमरजेंसी लैंडिंग का फैसला किया. बता दें कि यह विमान सोमवार दोपहर 3:14 बजे गोवा एयरपोर्ट से इंदौर के लिए रवाना हुआ था. (सोर्स-दैनिक भास्कर)
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!