MP News: एमपी में कांग्रेस जातिगत जनगणना को लेकर बड़ी तैयारी में दिख रही है. बताया जा रहा है कि भोपाल में कांग्रेस की एक बड़ी सभा होने वाली है, जिसमें राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी शामिल होने वाले हैं.
Trending Photos
Jatigat Janganana: देश में जातिगत जनगणना का ऐलान होने के बाद ही सियासी माहौल में फिलहाल गर्म है. जातिगत जनगणना को लेकर कांग्रेस फिर से एक्टिव हो गई है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस मध्यप्रदेश में एक बड़ा आयोजन करने की तैयारी में है, जिसमें लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी भी शामिल होगी. क्योंकि कांग्रेस एमपी में भी जातीय जनगणना को अभी से बड़ा मुद्दा बनाने की तैयारी में है. ऐसे में राहुल गांधी मध्यप्रदेश में भी इस मामले में सक्रिए होने वाले हैं. महू में हुई कांग्रेस की रैली में भी राहुल गांधी का फोकस जातीय जनगणना पर था.
जून में भोपाल आएंगे राहुल और प्रियंका
बताया जा रहा है कि जून में भोपाल में एमपी कांग्रेस की तरफ से एक बड़ी सभा का आयोजन किया जाना है, जिसमें राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी शामिल होगी. इसके अलावा दूसरे राज्यों के सीनियर नेता भी भोपाल आएंगे. बताया जा रहा है कि इस सभा में कांग्रेस जातिगत जनगणना को अपनी जीत के तौर पर पेश करेगी, क्योंकि मध्यप्रदेश में भी ओबीसी आबादी सबसे ज्यादा है, जिस पर कांग्रेस का सबसे ज्यादा फोकस दिख रहा है, एमपी में भी कांग्रेस इसी वर्ग पर बड़े मुद्दे को साधने की तैयारी में जुटी है. यही वजह है कि जैसे ही कांग्रेस ने जातिगत जनगणना का ऐलान किया तो कांग्रेस के नेता इस पर एक्टिव हुए थे.
ये भी पढ़ेंः MP में अटकी कांग्रेस जिलाध्यक्षों की नियुक्तियां ? जीतू पटवारी को हरी झंडी का इंतजार
एमपी में रैलियां करेगी कांग्रेस
वहीं कांग्रेस ने इस सभा से पहले एमपी में रैलियां करने का प्लान बनाया है. बताया जा रहा है कि 3 से 20 मई तक मध्यप्रदेश में कांग्रेस अलग-अलग इलाकों में रैलियां करेगी. जहां कांग्रेस डोर टू डोर संपर्क करेगी, जिसमें जातिगत जनगणना का स्वागत किया जाएगा. कांग्रेस हर विधानसभा में जातिगत जनगणना का फायदा लोगों को बताएगी. कार्यक्रम का पूरा चरण बनाया जाएगा और उसके बाद ही जून में एक बड़ी सभा का ऐलान होगा.
जातिगत जनगणना को लेकर कांग्रेस उत्साहित नजर आ रही है. राजनीतिक जानकारों का कहना है कि राहुल गांधी लगातार जातिगत जनगणना का मुद्दा उठाती रही है, ऐसे में जैसे ही मोदी सरकार ने जातिगत जनगणना का ऐलान किया तो कांग्रेस भी इस पर एक्टिव हो गई है. मध्यप्रदेश उन राज्यों में शामिल हैं, जहां ओबीसी आबादी सबसे ज्यादा है. ऐसे में कांग्रेस का फोकस मध्यप्रदेश पर भी बना हुआ है.
ये भी पढ़ेंः MP में प्रमोशन शुरू: पुलिस विभाग में 26 TI बने DSP, गृह विभाग ने जारी किया आदेश
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!