जीतू पटवारी ने मानी गुटबाजी की बात, MP कांग्रेस में बदलाव के संकेत, 3 साल से ज्यादा नहीं चलेंगे
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2696091

जीतू पटवारी ने मानी गुटबाजी की बात, MP कांग्रेस में बदलाव के संकेत, 3 साल से ज्यादा नहीं चलेंगे

MP Congress: पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने एमपी कांग्रेस में बड़े बदलाव के संकेत दिए हैं, इसके अलावा उन्होंने सतना में बड़ा बयान देते हुए पार्टी में गुटबाजी की बात को भी स्वीकार किया है. 

जीतू पटवारी का बड़ा बयान
जीतू पटवारी का बड़ा बयान

Jitu Patwari: जीतू पटवारी इन दिनों मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी के साथ अलग-अलग जिलों का दौरा कर रहे हैं. लेकिन सतना में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने पार्टी में गुटबाजी की बात को स्वीकार करते हुए आने वाले दिनों में संगठन में बड़े बदलाव के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि अब संगठन में बदलाव की जरुरत है, इसलिए तेरा-मेरा देखना बंद कीजिए और पार्टी के लिए काम कीजिए, जबकि ईमानदार और हक वाले कार्यकर्ताओं को पद देना है. क्योंकि आज कोई चुनाव नहीं होना है, लेकिन यह संगठन का सवाल है. 

जीतू पटवारी ने दिए संगठन में बदलाव के संकेत 

जीतू पटवारी कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से मतभेद खत्म करने की अपील की है, उन्होंने मंच से ही हाथ जोड़कर नेताओं से कहा कि अपने-अपने मतभेद खत्म कीजिए. इस दौरान उन्होंने एमपी कांग्रेस के संगठन में बदलाव के संकेत भी दिए. जीतू पटवारी ने कहा 'तीन साल से जमे ब्लॉक अध्यक्षों को अब बदला जाएगा और पार्टी में अच्छा काम करने वालों को ऊपर लाया जाएगा. क्योंकि आज सभी को एक साथ मिलकर चलने की जरुरत है. हम कांग्रेस को नई दिशा देने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने जिले में सभी विधायकों को गांव-गांव जाकर समन्वयय के साथ काम करने की बात कही है. 

ये भी पढ़ेंः जीतू पटवारी के सामने कांग्रेस विधायक ने साधू-संतों को कहा सांड, BJP का रिएक्शन देखिए

दिल्ली जाएंगे कांग्रेस के जिलाध्यक्ष 

बताया जा रहा है कि दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी देशभर में कांग्रेस के जिलाध्यक्षों से संवाद करने वाले हैं, जिसमें मध्य प्रदेश से भी कांग्रेस के जिलाध्यक्षों को दिल्ली भेजा जाएगा. माना जा रहा है दिल्ली से जाने से पहले ही तीन सालों से जमे कांग्रेस के जिलाध्यक्षों को बदला जाएगा और उनकी जगह पर नए जिलाध्यक्षों की नियुक्तियां की जाएगी. जीतू पटवारी आने वाले दिनों में नए जिलाध्यक्षों की लिस्ट जारी कर सकते हैं. 

वहीं उन्होंने विंध्य अंचल में कांग्रेस नेताओं को मिलकर काम करने की सलाह दी है. जीतू पटवारी ने अजय सिंह, राजेंद्र सिंह और सिद्धार्थ कुशवाहा से मिलकर काम करने की अपील करते हुए गांव-गांव जाकर कांग्रेस को जोड़ने की बात कही है. बता दें कि यह तीनों नेता विंध्य में कांग्रेस के सबसे सीनियर नेता हैं. 2023 के चुनावों में तीनों को अपनी-अपनी सीटों पर जीत मिली थी. बता दें कि कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी जीतू पटवारी के साथ मिलकर फिलहाल प्रदेश की नब्ज टटोलने में जुटे हैं. जहां सतना जिले में भी गुटबाजी की बातें खुलकर मंच पर ही सामने आ गई. 

ये भी पढे़ंः PM मोदी के प्लान की MP से होगी शुरुआत, BJP की खास वर्कशॉप, जानिए क्या सुपर-100

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news

;