MP Congress New Spokespersons: मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने प्रवक्ताओं की नई सूची जारी कर दी है. जीतू पटवारी की टीम में अब 53 प्रवक्ता होंगे, जबकि मुख्य प्रवक्ता का पद इस बार खत्म कर दिया गया है.
Trending Photos
MP News: मध्यप्रदेश कांग्रेस में बदलाव शुरू हो गया है, सोमवार को मप्र कांग्रेस कमेटी के नए प्रवक्ताओं की सूची जारी हुई है. जिसमें 53 नेताओं को प्रवक्ता बनाया गया है. कुछ पुराने प्रवक्ताओं को हट दिया गया है, जबकि कुछ नए नेताओं को टीम में जगह मिली है. खास बात यह है कि मुख्य प्रवक्ता का पद खत्म कर दिया गया है. 26 नामों को रिपीट किया गया है, जबकि 11 नामों को हटाया गया है, बाकि के सभी नई टीम बनी है. विधानसभा चुनाव लड़े कुछ नेताओं को भी कांग्रेस ने प्रवक्ता की जिम्मेदारी सौंपी है. बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में कांग्रेस में कुछ और अहम बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं.
एमपी कांग्रेस में अब 53 प्रवक्ता
मध्यप्रदेश कांग्रेस में अब 53 प्रवक्ताओं की टीम बनी है, पहले 37 प्रवक्ता था, लेकिन अब इसमें और इजाफा हो गया है. यह सब टीवी डिबेट समेत दूसरे कार्यक्रमों में कांग्रेस का पक्ष लेते हुए नजर आएंगे. कांग्रेस ने अपनी पुरानी टीम के कुछ प्रवक्ताओं को टीम में बरकरार रखा है, जिनमें भूपेंद्र गुप्ता, शैलेंद्र पटेल, अभिनव बारोलिया, जितेंद्र मिश्रा, विवेक त्रिपाठी, मिथुन अहिरवार समेत 26 प्रवक्ता रिपीट हुए हैं. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी समेत कुछ और सीनियर नेताओं के समर्थकों को हटाया गया है. सुरेश पचौरी के समर्थक रहे अमित शर्मा, कमलनाथ समर्थक डॉ. अशोक मर्सकोले, दिग्विजय सिंह समर्थक विपिन वानखेड़े, पूर्व विधायक प्रेमचंद गुड्डू की बेटी रीना बौरासी, अरुण यादव समर्थक फरहाना खान को इस बार प्रवक्ता की जिम्मेदारी नहीं मिली है. कुल 11 लोगों को हटाया गया है.
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा मीडिया विभाग का पुनर्गठन किया है। सभी नवनियुक्त प्रवक्ताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।
आशा है, आप सभी संगठन की आशानुरुप कांग्रेस की रीति-नीतियों को मीडिया के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाएंगे। pic.twitter.com/DxTbSaMuxs
— MP Congress (@INCMP) May 5, 2025
कुणाल चौधरी का नाम भी शामिल
खास बात यह है कि पूर्व विधायक कुणाल चौधरी को भी प्रवक्ता की जिम्मेदारी से मुक्त किया गया है, जबकि वह पीसीसी चीफ जीतू पटवारी सबसे करीबी माने जाते है, हालांकि कुणाल चौधरी के पास प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर भी जिम्मेदारी हैं, वहीं इस मामले में पूर्व मंत्री और कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने कहा कि किसी को हटाया नहीं गया है, जो इस बार प्रवक्ता की लिस्ट में नहीं हैं उनके पास दूसरी जिम्मेदारियां हैं. वहीं नए नेताओं को प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी गई है.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली से जबलपुर जा रहे केंद्रीय मंत्री ट्रेन से हुए लापता, 162 किमी दूर मिले
जीतू पटवारी देंगे प्रशिक्षण
बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने अपने सभी नए प्रवक्ताओं को 7 मई को एक प्रशिक्षण कार्यक्रम में भी रखा है, जिन्हें पीसीसी चीफ जीतू पटवारी खुद ही प्रशिक्षण देंगे. इसके अलावा उन्होंने टीवी डिबेटों में प्रवक्ताओं को किस तरह से पार्टी का पक्ष रखना है, इसकी जिम्मेदारी भी बताई जाएगी. माना जा रहा है कि कांग्रेस के प्रवक्ताओं को और आक्रमक तरीके से प्रचार के लिए बोला गया है.
विधानसभा चुनाव लड़े नेताओं को भी जिम्मेदारी
कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में उतरे कुछ नेताओं को भी प्रवक्ता की जिम्मेदारी सौंपी है. इच्छावर विधानसभा सीट से चुनाव लड़े पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल को फिर से प्रवक्ता बनाया गया है. वहीं सीनियर विधायक गोपाल भार्गव के खिलाफ चुनाव लड़ी ज्योति पटेल को भी पहली बार प्रवक्ता की जिम्मेदारी सौंपी गई है. माना जा रहा है कि कांग्रेस आने वाले दिनों में कुछ और सीनियर नेताओं को भी अहम जिम्मेदारियां सौंप सकती है.
ये भी पढ़ेंः MP बोर्ड रिजल्ट में नरसिंहपुर ने मारी बाजी, देखिए टॉप-10 जिलों की लिस्ट
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!