सदन में विपक्ष के प्रदर्शन पर मुख्यमंत्री मोहन यादव भड़के दिखे. उन्होंने सबसे पहले कहा सभी को नाग पंचमी की बधाई. फिर आगे विपक्ष से कहा आप ढाई लाख से ज्यादा मतदाताओं से चुन कर आते है. विपक्ष को भी पूरा अधिकार है बात रखने का.
Trending Photos
Madhya Pradesh: सदन में विपक्ष के प्रदर्शन पर मुख्यमंत्री मोहन यादव भड़के दिखे. उन्होंने सबसे पहले कहा सभी को नाग पंचमी की बधाई. फिर आगे विपक्ष से कहा आप ढाई लाख से ज्यादा मतदाताओं से चुन कर आते है. विपक्ष को भी पूरा अधिकार है बात रखने का. गांधी जी के सामने प्रदर्शन करें, लेकिन मनुष्य योनि को बदनाम कर रहे हैं आप. कांग्रेस का रंग बदलने का चरित्र दुनिया ने देखा है. कांग्रेस की सरकार का दौर सबने देखा है, कांग्रेस कभी गिरगिट बनकर बात करती है, तो कभी भैंस के आगे बीन बजाती है. कांग्रेस के हालात भैंस के आगे बीन बजाने जैसे ही हैं. कांग्रेस को अपने बात करने के तरीके पर विचार करना चाहिए. कांग्रेस के हंगामे पर सीएम यादव ने कहा OBC को डंके की चोट पर 27% आरक्षण हम देंगे.
'OBC को 27% आरक्षण हम देंगे'
CM ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस अलग-अलग समाज के लोगों को भड़काने का काम करती है, जबकि सबमें कांग्रेस का खुद इन्वालमेंट है. कांग्रेस की सरकार लंबे समय से देश में रही, लेकिन जातिगत जनगणना नहीं कराई. हमारे प्रधानमंत्री ने जातिगत जनगणना कराई. OBC को 27% आरक्षण हम देंगे. जो मामले कोर्ट में नहीं है वहां हमने 27% आरक्षण दिया है. 13% आरक्षण कोर्ट में लंबित है, हम कोशिश कर रहे हैं जल्द सभी को उसका लाभ मिले. लेकिन कांग्रेस झूठ बोलकर जनता को गुमराह कर रही है. अपने समय में आधी अधूरी तैयारी के साथ कांग्रेस ने आरक्षण दिया था.
कांग्रेस तो समाज को भड़काने का काम करती है, जाति जनगणना न कराना कांग्रेस का ही सबसे बड़ा पाप है...
हमारी सरकार कोर्ट में लंबित मामलों में 27% ओबीसी आरक्षण के समर्थन में पूरी मजबूती से खड़ी है। साथ ही, 13% लंबित पदों पर भी अभ्यर्थियों को उनकी योग्यता के आधार पर उनका हक दिलाने… pic.twitter.com/Va4XcUSmBQ
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) July 29, 2025
सदन के दूसरे दिन क्या क्या हुआ
दन की कार्यवाही से पहले एक विधायक भैंस बने, बाकि कांग्रेस विधायक बीन बजाकर प्रदर्शन करने लगे.
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने 2025-26 के पहले अनुपूरक बजट सदन में रखा. इस पर चर्चा 30 जुलाई को होगी
विधानसभा में मंत्री विजय शाह को लेकर सोहन लाल बाल्मिकी ने कहा- जिन्होंने 'सेना का अपमान किया, ऐसे व्यक्ति को सदन में आने का अधिकार नहीं है'
बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला ने महाकाल मंदिर विवाद सफाई दी. कहा बेटा गलत नहीं है, मैं अपने बेटे के साथ हूं
कल एक विधायक ओला कैब से आए थे, आज सेवढ़ा के बीजेपी विधायक प्रदीप अग्रवाल खुद कार चलाकर विधानसभा पहुंचे