MP News: 'ये हमारा बच्चा नहीं है', मुरैना जिला अस्पताल में नवजात को बदलने का आरोप, अब DNA की मांग
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2852260

MP News: 'ये हमारा बच्चा नहीं है', मुरैना जिला अस्पताल में नवजात को बदलने का आरोप, अब DNA की मांग

Morena News: मुरैना जिला अस्पताल में एक नवजात शिशु की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर बच्चा बदलने का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस अस्पताल में लगे सीसीटीवी की जांच कर रही है.

 

MP News: 'ये हमारा बच्चा नहीं है', मुरैना जिला अस्पताल में नवजात को बदलने का आरोप, अब DNA की मांग

Madhya pradesh News In Hindi: एमपी के मुरैना ज़िला अस्पताल पर गंभीर आरोप लगा है. अस्पताल में इलाज के दौरान एक नवजात की मौत हो गई. बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया और डॉक्टरों पर बच्चा बदलने का आरोप लगाया. इतना ही नहीं, परिजनों ने मृत बच्चे को लेने से भी साफ़ इनकार कर दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया और अस्पताल में लगे सीसीटीवी की जांच कर रही है. वहीं  परिजन अब डीएनए की मांग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Katni News: इलाज या अंधविश्वास, अजगर खान को सांप ने काटा तो करवाई ऑनलाइन झाड़-फूंक

 

मुरैना जिला अस्पताल में नवजात को बदलने का आरोप
दरअसल, 21 जुलाई को नवजात को जिला अस्पताल के एसएनसीयू में भर्ती कराया गया था. बीती रात परिजनों को सूचना मिली कि उनके बच्चे की मौत हो गई है. इसके बाद जब परिजन अस्पताल पहुंचे और नवजात को देखा तो उन्होंने कहा कि यह हमारा बच्चा नहीं है. हमें मृत अवस्था में दूसरा बच्चा दे दिया गया, जिसे परिजनों ने लेने से इनकार कर दिया.

परिजनों ने की डीएनए की मांग 
मौके पर पहुंची पुलिस अस्पताल में लगे सीसीटीवी की जांच कर रही है. परिजन अब डीएनए की मांग कर रहे हैं. इस पूरे मामले पर अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि नवजात का एसएनसीयू में सही इलाज हुआ और बाद में उसकी हालत बिगड़ने से उसकी मौत हो गई. लेकिन परिजन जो भी जांच की मांग कर रहे हैं, हम उसके लिए तैयार हैं.

यह भी पढ़ें: Gwalior News: ज्यादा reel देखने से तेजी से बढ़ रहा है इस बीमारी का खतरा, दिमाग हो सकता है डैमेज!

 

परिजनों ने किया हंगामा
बता दें कि मुरैना के एक गांव की महिला ने 19 जुलाई को सरकारी अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया था. नवजात 21 जुलाई से एसएनसीयू वार्ड में भर्ती था. लेकिन बच्चे की मौत के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई और परिजनों ने हंगामा कर विरोध जताया. जिसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी.

रिपोर्ट- करतार सिंह राजपूत

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

TAGS

Trending news

;