MP News:फिर सुर्खियों में आया कंबल वाला बाबा, कंबल ओढ़ाकर करता है इलाज, हजारों लोगों की लगी भीड़
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2844396

MP News:फिर सुर्खियों में आया कंबल वाला बाबा, कंबल ओढ़ाकर करता है इलाज, हजारों लोगों की लगी भीड़

MP News: एक बार फिर कंबल वाले बाबा सुर्खियों में है. नरसिंहपुर में कंबल वाले बाबा का चमत्कार हर तरफ देखा, बाबा का दावा है कि वह अपना चमत्कारी कमल उड़ाकर लोगों की हड्डियों को ठीक कर देते हैं. जिस कारण प्रतिदिन हजारों संख्या में मरीज उनके आश्रम पहुँच रहे है.

MP News:फिर सुर्खियों में आया कंबल वाला बाबा, कंबल ओढ़ाकर करता है इलाज, हजारों लोगों की लगी भीड़

Blanket Baba Viral News : एमपी के नरसिंहपुर जिले से एक बाबा का चमत्कार देखा जा रहा है, कम्बल बाबा इस समय हर तरफ सुर्खियों में लगातार बने हुए है. लोगों का कहना है कि यह बाबा अपने कंबल को उड़ाकर लोगों के अंदरुनी हड्डियों को ठीक कर देते हैं. कंबल वाले बाबा का यह कहना है की उनके कंबल में सिद्धी है और साक्षात भगवान का आर्शिवाद है. जिससे वह लोगों की अंदरुनी हड्डियों की परेशानी का पता लगा लेते है और पीड़ित लोगों उपचार करते है.

बाबा का यह चमत्कार लोगों मे इस कदर फैला हुआ है कि हजारों की संख्या में रोज लोग हड्डियों का इलाज कराने दूर-दूर से आ रहे हैं. इन लोगों में सबसे ज्यादा महिलाएं और बूढ़े लोग शामिल हैं. 

नरसिंहपुर में कंबल वाले बाबा
देशभर में मशहूर कंबल वाले बाबा नरसिंहपुर जिले के नर्मदा नदी भगवान ब्रह्मा की तपो भूमि ब्रह्मांड घाट के आश्रम में हैं. बाबा से बताया की वह  52 सालों से लोगो का इलाज कर रहे हैं. कई लाखों लोगों की हड्डियों का बाबा अबतक ठीक कर चुके हैं. इसी के साथ उन्होनें अपने हर राज्य. जिले में होने वाले एक सप्ताह का कैंप के बारे में बताया की वह हर जिले में जाकर एक-एक हफ्तें का मरिजों के लिए कैंप आयोजन करते हैं. जिससे उनके मरिजों को लाभ होता है और वह एकदम स्वस्थ और निरोगी हो जाते है.

 चमत्कारी इलाज का दवा 
कई मरीजों ने कंबल वाले बाबा के चमत्कारी इलाज पर दवा करते हुए बताया कि वे वर्षों से पीठ दर्द,  बदन और कमरदर्द और हड्डियों की हर परेशानी को दूर करते हैं. एक मरीज ने कहा की वह  बहुत सालों से  हड्डियों  कि दर्द की परेशानी से परेशान थे, तब बाबा के कंबल से एक ही बार में उसको आराम मिल गया. वहीं एक बुजुर्ग महिला ने कहा की उसने कई जगह इलाज करवाया लेकिन उसे कही भी आराम नहीं मिला. जब वह कंबल वाले बाबा के पास अपना इलाज कराने आई तो उसे आराम मिला है. महिला ने कहा कि अब वह चल पा रही है.

प्रशासन और डॉक्टर ने कहा
नरसिंहपुर में कंबल वाले बाबा का कैंप चल रहा है. बाबा के कैंप में हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ रही है. बाबा सोशल मीडिया पर काफी फेमस है, कई वीडियो बाबा के तेजी से वायरल हुए हैं. वहीं डॅाक्टर बाबा के इलाज को मनोवैज्ञानिक प्रभाव या प्लेसिबो इफेक्ट बता रहें है. एक डॉक्टर ने बताया की अगर मरीज को विश्वास है कि वह ठीक हो सकता है, तो उसका असर शरीर पर भी दिखता है. लेकिन इसका कोई वैज्ञानिक आधार अभी तक नजर नहीं आया है.

यह भी पढ़े-पत्नी ने पति को नपुंसक बताकर मांगा तलाक, हाईकोर्ट ने बताया मानसिक क्रूरता, कहा-बिना सबूत ऐसा आरोप है क्रूरता

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;