बाबा बागेश्वर ने कर्नल सोफिया कुरैशी के हौसले को सराहा, पाक को बताया बिगड़ैल औलाद...
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2753145

बाबा बागेश्वर ने कर्नल सोफिया कुरैशी के हौसले को सराहा, पाक को बताया बिगड़ैल औलाद...

MP News: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कर्नल सोफिया कुरैशी की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कर्नल सोफिया के बुलंद हौसले को सराहा है और उन्हें आधुनिक युग की लक्ष्मीबाई बताया है. 

 

baba bageshwar news
baba bageshwar news

Baba Bageshwar on Ceasefire: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने एक तरफ जहां हमारे भारत की बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी की जमकर तारीफ की है वहीं पाक के कायराना हरकत को तुच्छ बताते हुए खूब निंदा की है. पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कर्नल सोफिया को भारत का गौरव बताते हुए आधुनिक युग की लक्ष्मीबाई बताया है और उनके बुलंद हौसले को खूब सराहा है. 

भारत की गौरव है कर्नल सोफिया
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने ओपरेशन सिंदूर की प्रेस ब्रीफ को लीड करने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी के हौसले और बहादूरी की जमकर प्रशंसा की है. उन्होंने कर्नल सोफिया को आज के दौर की महारानी लक्ष्मीबाई बताकर देश का नाम रौशन करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि हमें अपनी भारत का बेटी पर गर्व है कि कैसे उन्होंने दुश्मनों को मुंह तोड़ जवाब दिया है. बाबा बागेश्वर ने आगे कहा कि सोफिया ने ये साबित कर दिया कि हमारी बेटियां बेटों से कम नहीं है.

 

पाकिस्तान पर गरजे बाबा बागेश्वर
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर कल समझौता किया गया था लेकिन सीजफायर के चंद घंटों बाद ही पाकिस्तान ने अपनी काली करतूत दिखा दी थी जिस पर नाराजगी जाहिर करते हुए पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने पाकिस्तान पर कड़ा प्रहार किया है. पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा है कि कुत्ते की पूंछ पुगारिया में जितनी डालो टेढ़ी की टेढ़ी निकलती है वही हाल पाकिस्तान का भी है. पाकिस्तान भरोसे के लायक नहीं है. यह सुधर नहीं सकता है.

लातों के भूत बातों से नहीं मानते
बाबा बागेश्वर ने आगे कहा कि, पाकिस्तान के ऊपर कितने भी समझौते कर लिए जाए हर समझौते के बाद ये सीज फायर का उल्लंघन ही करेंगे, जब तक उनके घर में घुसकर जवाब नहीं दिया जाएगा तब तक उन्हें समझ नहीं आएगा. उन्होंने आगे कहा कि भारत की सेना के पास, भारत के प्रधानमंत्री के पास, इससे बेहतर उपाय और समय नहीं है. भारत की भूमि POK लेने का सबसे बढ़िया समय यही है. पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को भारत द्वारा जल्द कब्जा करना चाहिए क्योंकि लातो के भूत बातों से नहीं मानते. केवल मिसाइल दागने से अब काम नहीं चलेगा.

हमने मनाई पाक में मिनी दीपावली
सिंदूर का बदला लेने के बाद भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान को भारी नुकसान करने बाद भी पाकिस्तान के पीएम द्वारा लड़ाई मे जीत का दावा और जश्न मनाने पर बाबा बागेश्र्वर ने चुटकी  लेते हुए कहा कि, जब हमारी सेना ही लड़ाई मे नहीं उतरी तो वे जीत कैसे गए ,जब उनके यहां बम फट रहे थे तो हम मिनी दीपावली मना रहे थे वह उन्होंने नही देखी क्या. 

पाकिस्तान देता है आतंकवादियों को पनाह
बता दें कि ऐसा ही कुछ बयान महाराज अनिरूद्धाचार्य के तरफ से भी सामने आया है. जबलपुर के ग्राम रिमझा में भागवत कथा करवाने आए अनिरूद्धाचार्य महाराज ने भी पाकिस्तान के कायराने हमले की निंदा करते हुए कड़ा प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान लगातार आतंकवादियों को पनाह दे रहा है जिसके लिए भारत की जवाबी कार्रवाई जरूरी है. भारत को जल्द ही POK पर कब्जा कर लेना चाहिए ताकी यह क्षेत्र आतंकवादियों के आतंक से मुक्त हो सके.

TAGS

Trending news

;