Bhopal Metro Latest Update: अब भोपाल में भी मेट्रो का इंतजार खत्म! इस महीने से दौड़ने लगेगी मेट्रो
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2801427

Bhopal Metro Latest Update: अब भोपाल में भी मेट्रो का इंतजार खत्म! इस महीने से दौड़ने लगेगी मेट्रो

Bhopal Metro Launch Date: कई सालों से भोपाल के लोग मेट्रो का इंतजार रहे हैं. लेकिन अब इस पर विराम लगने वाला ही है. दरअसल, लंबे समय से निर्माणाधीन मेट्रो का काम समाप्ति की तरफ बढ़ रहा है. पहले चरण में यह सेवा सुभाष नगर से एम्स साकेत नगर के बीच शुरू की जाएगी. 

 

भोपाल में भी मेट्रो का इंतजार खत्म!
भोपाल में भी मेट्रो का इंतजार खत्म!

Bhopal Metro Update 2025: मध्य प्रदेश की राजधानी में मेट्रो का इंतजार खत्म होने वाला है. वर्षों से भोपाल में मेट्रो का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार, भोपाल में मेट्रो सितंबर महीने से पटरी पर दौड़ती नजर आ सकती है. आपको बता दें कि शुरुआत में यह सेवा सुभाष नगर से एम्स साकेत नगर के बीच शुरू की जाएगी. खबर यह भी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मेट्रो सेवा का शुभारंभ कर सकते हैं. हाल ही में हुई मख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक के दौरान समय सीमा तय कर ली गई है. मुख्यमंत्री ने साफ निर्देश दिए हैं कि मेट्रो प्रोजेक्ट में देरी या जो भी अफसर या एजेंसियां अड़ंगा डाल रही हैं. उन पर सख्त कार्रवाई की जाए.

सूचना के अनुसार, पहले मेट्रो जून-जुलाई में शुरू होनी थी, लेकिन कुछ जरूरी अनुमतियां और तकनीकी कारणों की वजह से योजना में देरी हुई. अब सरकार ने तय कर लिया है कि सितंबर से पहले किसी भी हाल में मेट्रो सेवा शुरू की जाए. भोपाल मेट्रो के लिए बने ट्रैक की तकनीकी जांच रेलवे डिजाइन और स्टैंडर्ड ऑर्गनाइजेशन (RDSO) के विशेषज्ञ करेंगे. भोपाल मेट्रो प्रबंधन ने इसके लिए RDSO को पत्र भेज दिया है. अगर जांच के बाद कोई सुधार की जरूरत बताई जाती है तो उस पर तुरंत काम किया जाएगा.

ट्रायल की प्रक्रिया कब ?
आपको बता दें कि ट्रायल और सुरक्षा जांच की प्रक्रिया जुलाई के अंत तक पूरी हो सकती है. उसके बाद मेट्रो की सेफ्टी से जुड़ी फाइनल मंजूरी 'कमिश्नर मेट्रो रेल सेफ्टी' से ली जाएगी. अधिकारियों का कहना है कि अगर सब कुछ समय पर होता है और कोई बड़ी आपत्ति नहीं आती, तो भोपाल को सितंबर से पहले ही मेट्रो की सौगात मिल सकती है. इस बार सरकार भी पूरे प्रोजेक्ट को गंभीरता से आगे बढ़ा रही है और किसी भी लेट-लतीफी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

2018 में मिली थी मंजूरी 
भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट को साल 2018 में मंजूरी मिली थी. इस पूरे नेटवर्क की लंबाई करीब 30 किलोमीटर होगी जिसमें 30 स्टेशन शामिल होंगे, जिनमें दो भूमिगत स्टेशन भी हैं. प्रोजेक्ट की कुल लागत करीब 10,033 करोड़ रुपये है. शुरुआत में तीन कोच वाली 27 ट्रेनें चलाई जाएंगी और बाद में कोच की संख्या बढ़ाकर छह की जाएगी. मेट्रो की ऑरेंज लाइन करोंद चौराहा से एम्स तक और ब्लू लाइन भदभदा चौराहा से रत्नागिरी तिराहा तक बनाई गई है. मेट्रो का मुख्य डिपो सुभाष नगर में तैयार किया गया है. (सोर्सः पत्रिका)

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news

;