CM Mohan Yadav: सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए लाडली बहना योजना को लेकर भी बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जो किया है वह करेंगे.
Trending Photos
Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश का बजट आने के बाद अब विधानसभा में पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस देखने को मिल रही है. इस बीच सीएम मोहन यादव ने भी बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कांग्रेस पर निशानान साधते हुए कहा कि हमारी सरकार ने जो कहा है वह करेगी. वहीं जब उनसे लाडली बहना योजना की राशि बढ़ाने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हमने जो वादा किया है वह पूरा किया जाएगा. सीएम ने आज सदन में भी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
लाडली बहना योजना पर दिया बयान
सीएम मोहन यादव से जब लाडली बहना योजना की राशि बढ़ाने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा 'हमने जो वादा किया है, उसे पूरा किया जाएगा. क्योंकि हमारी सरकार इसी तरफ काम कर रही है.' बता दें कि मध्य प्रदेश के बजट में लाडली बहना योजना के लिए 18 हजार 669 करोड़ का प्रावधान सरकार की तरफ से 2025-26 के लिए किया गया है. फिलहाल प्रदेश में लाडली बहनों को 1250 रुपए की राशि दी जा रही है. वहीं बजट में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने ऐलान किया है कि लाडली बहना योजना को अटल पेंशन योजना से भी जोड़ा जाएगा, इसका फायदा लाडली बहनों को मिलेगा. बता दें कि बीजेपी सरकार ने इस योजना की राशि 3 हजार तक करने की घोषणा की हुई है. एमपी में फिलहाल 1.27 करोड़ महिलाओं को लाडली बहना योजना का लाभ मिल रहा है.
ये भी पढ़ेंः छिंदवाड़ा से पंजाब जा रही पातालकोट से 18 आदिवासियों को उतारा, धर्मांतरण का था शक
बता दें कि बजट में फिलहाल लाडली बहना योजना के लिए राशि का प्रावधान किया गया है. लेकिन अभी राशि बढ़ाने का कोई ऐलान नहीं किया गया है. हालांकि सरकार ने इस योजना को केंद्र सरकार की योजनाओं से जोड़ने का ऐलान जरूर किया है.
सीएम मोहन का कांग्रेस पर निशाना
इस दौरान सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा 'जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकारें थी तब 56 साल में भी बजट 23 हजार करोड़ का था, लेकिन हमने एक साल में ही बजट को 4 लाख करोड़ का बनाया है. क्योंकि हमारी सरकार हर दिशा में काम कर रही है. 20 सालों से राजस्थान और मध्यप्रदेश के बीच चले आ रहे अंतरराज्यीय जल विवाद का समाधान कर भाजपा सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के के मार्गदर्शन में विकास का नया अध्याय लिख रही है. 5 साल में ढाई लाख भर्तियां होंगी, कोई पद खाली नहीं रहने देंगे, हर विभाग में भर्तियां करेंगे.'
ये भी पढ़ेंः गेहूं खरीदी पर CM मोहन का बड़ा बयान, इस साल किसानों को 2600 तो अगले साल से...
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!