CM साय ने नक्सल मुठभेड़ में शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि, कहा-व्यर्थ नहीं जाएगा बलिदान
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2770132

CM साय ने नक्सल मुठभेड़ में शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि, कहा-व्यर्थ नहीं जाएगा बलिदान

CM Vishnudeo Sai: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में दो जवान भी शहीद हो गए थे, जिन्हें आज सीएम विष्णुदेव साय ने श्रद्धांजलि देकर उनके पार्थिव शरीर को कांधा दिया. 

सीएम साय ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि
सीएम साय ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में 27 नक्सलियों को ढेर किया गया था, लेकिन इस ऑपरेशन में दो जवान भी शहीद हो गए, जिनका 23 मई को अंतिम संस्कार किया गया, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बीजापुर जिले के उसूर क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान अदम्य साहस का परिचय देते हुए शहीद सीआरपीएफ कोबरा बटालियन के कांस्टेबल सोलंकी मेहुल भाई नंदलाल को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और पार्थिव शरीर को कंधा देकर उनके गृह राज्य रवानगी से पूर्व अंतिम विदाई दी. सीएम शहीद जवान के  पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित किए और उन्हें नमन किया. 
 
व्यर्थ नहीं जाएगा बलिदान

मुख्यमंत्री ने इस दौरान शहीद के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और ईश्वर से उन्हें इस कठिन समय में शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की. मुख्यमंत्री ने कहा 'शहीद मेहुल भाई की वीरता और देशभक्ति हमेशा याद रखी जाएगी, मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले एक वर्ष से नक्सल विरोधी अभियान तेज हुई है और हमारे जवानों ने नक्सलवाद से डटकर मुकाबला कर बड़ी सफलताएं हासिल की है, उन्होंने कहा कि मार्च 2026 तक नक्सलवाद के समूल नाश का अपना संकल्प हम पूरा करेंगे, जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी. सरकार शहीद परिवार के साथ खड़ी है और उन्हें हर संभव सहयोग करेगी. कांस्टेबल सोलंकी मेहुल भाई का बलिदान वीरता और राष्ट्र के प्रति समर्पण की सर्वोच्च परंपरा को दर्शाता है. 

ये भी पढ़ेंः अब अलग अंदाज में दिखेंगे छत्तीसगढ़ के 5 रेलवे स्टेशन, 22 मई को PM करेंगे उद्घाटन

बस्तर में शांति लाना ही सबसे बड़ा काम 
 
सीएम साय ने कहा 'हमारी सरकार बस्तर संभाग में शांति और समृद्धि स्थापित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है, नक्सलियों के खात्मे का यह अभियान जारी रहेगा. मार्च 2026 तक नक्सलवाद का यह नासूर प्रदेश से समाप्त होकर रहेगा. क्योंकि बस्तर में शांति लाना ही हमारा प्रमुख प्रयास किया. 

वहीं मुख्यमंत्री ने इस दौरान अबूझमाड़ पहुंचकर जवानों से भी मुलाकात की और उनका साहस बढ़ाया. क्योंकि नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. 72 घंटे तक चले ऑपरेशन में 27 नक्सलियों को ढेर किया गया है. 

ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ में अब शनिवार को भी काम करेगी पुलिस! DGP ने रद्द की छुट्टी, ये है वजह

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

TAGS

Trending news

;