MP News: कांग्रेस विधायक देवेंद्र पटेल का 2 साल का पोता मिल गया है. बताया जा रहा है कि रिश्तेदारों ने ही उसका अपहरण कर लिया था, लेकिन पुलिस ने उसे 24 घंटे के अंदर सकुशल खोज लिया. क्या है पूरा मामला, पढ़िए
Trending Photos
Raisen News: रायसेन जिले की सिलवानी विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक देवेंद्र पटेल का लापता पोता 200 किलोमीटर दूर छिंदवाड़ा जिले के तामिया में मिला है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने रात 3 बजे आरोपियों को पकड़ा और बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया. पुलिस ने बताया कि रिश्तेदारों ने ही पैसों के लालच में बच्चे का अपहरण कर लिया था, आरोपी उसे घर के आंगन से उठाकर ले गए थे. जिसके बाद से ही पुलिस की 10 टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी थी. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने फिरौती की मांग भी की थी, जिससे पुलिस को उसकी लोकेशन मिली और तुरंत एक्शन लिया गया.
बेगमगंज तहसील का मामला
रायसेन जिले के एसपी पंकज कुमार पाण्डेय ने बताया कि पैसों के लालच में कांग्रेस विधायक देवेंद्र पटेल के चचेरे भाई के बच्चे का अपहरण उसके ही रिश्तेदारों ने कर लिया था, आरोपियों ने फिरौती की मांग भी की थी, ऐसे में जब पुलिस ने तेजी से छानबीन की थो पुलिस ने एक आरोपी को घर के पास से ही दबोचा था, सख्ती से पूछताछ में उसने पूरा मामला बता दिया, जिसके बाद आरोपियों की लोकेशन का पता चल गया और पुलिस ने लोकेशन पर पहुंचकर दो और आरोपियों को धरदबोचा. बताया जा रहा है कि जिस आरोपी ने मामले की साजिश रची थी, वह रिश्ते में कांग्रेस विधायक देवेंद्र पटेल का भांजा और बच्चे दिव्यम का चाचा लगता था, जो उसे उठा ले गया था. यह भी बताया जा रहा है कि उसने परिवार से डढ़े किलो सोने और डेढ़ करोड़ रुपए की मांग भी की थी. लेकिन उससे पहले ही पुलिस उस तक पहुंच गई और बच्चे को सकुशल बचाया गया.
ये भी पढ़ेंः इंदौर के नवदंपती शिलांग में अचानक लापता, CM मोहन ने मेघालय के सीएम से की की बात
छिंदवाड़ा के तामिया में मिला
पुलिस ने बताया कि आरोपी उसे लेकर छिंदवाड़ा जिले के तामिया तक पहुंच गए थे, जो बेगमगंज से करीब 200 किलोमीटर दूर है. आईजी, डीआईजी, एसपी पंकज कुमार पांडे के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे के नेतृत्व में करीब 10 पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी थी. ऐसे में जब छिंदवाड़ा में बच्चा मिला तो तुरंत सभी टीमों को जानकारी दी गई. शुक्रवार की सुबह जब रायसेन पुलिस बच्चे सकुशल उसके गांव लेकर पहुंची तो परिवार के लोगों ने धूमधाम से बच्चे का स्वागत किया और पुलिस का धन्यवाद किया.
रायसेन पुलिस ने बताया कि बच्चा घर के आंगन में खेल रहा था, जहां गुरुवार की सुबह 11 बजे अचानक से वह लापता हो गया था. सभी ने आसपास खोजा लेकिन जब बच्चा नहीं मिला तो तुरंत ही मामले की जानकारी पुलिस को दी गई थी, जबकि कांग्रेस विधायक देवेंद्र पटेल भी बच्चे की तालाश में जुट गए थे. जहां पुलिस ने 21 घंटे में बच्चे को सकुशल खोज लिया. (सोर्स दैनिक भास्कर)
ये भी पढ़ेंः सुनो! मैं तुमसे प्यार करती हूं, कहते ही फरार हुई जेठानी और देवरानी, वापस आईं तो...
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!