MP News: मध्य प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश को देखते हुए जबलपुर और दमोह के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है. जिला कलेक्टर ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं.
Trending Photos
Madhya Pradesh News In Hindi: मध्य प्रदेश में इन दिनों भारी बारिश हो रही है. बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इसी कड़ी में जबलपुर और दमोह में स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं. जबलपुर में 7 और 8 जुलाई को स्कूलों में छुट्टियां रहेंगी. वहीं, सोमवार 7 जुलाई को दमोह जिले के सभी सरकारी निजी स्कूल, कॉलेज और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी रहेगी. कलेक्टर ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं.
यह भी पढ़ें:MP IAS Transfer: एमपी में चली तबादला एक्सप्रेस, मोहन सरकार ने 9 IAS के किए तबादले, सीएम के ACS भी बदले
जबलपुर में 7 और 8 जुलाई को स्कूलों में रहेगी छुट्टी
दरअसल, जबलपुर जिले में भारी बारिश जारी है, जिसके चलते जनजीवन प्रभावित हो रहा है. बरगी डैम के नौ गेट खोलने के बाद जलस्तर बढ़ गया है. ऐसे में जिला कलेक्टर ने 7 और 8 जुलाई को सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है. प्रशासन ने छात्रों और कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया है. मौसम विभाग ने भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है.
दमोह में भी भारी बारिश के चलते स्कूलों में छुट्टी
इसके अलावा दमोह में भारी बारिश के चलते सोमवार 7 जुलाई को जिले के सभी सरकारी निजी स्कूल, कॉलेज और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश रहेगा. कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिए हैं.
एमपी में भारी बारिश से हाल बेहाल
बता दें कि एमपी में भारी बारिश से हालात भयावह हो गए हैं. सड़कें पानी से लबालब हैं. नदियां उफान पर हैं. घरों में पानी घुस रहा है. लोगों का जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. रविवार को वीकेंड की छुट्टी होने के बावजूद लोग बारिश के कारण अपने घरों में ही कैद रहे. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अभी कुछ दिन और मौसम ऐसा ही रहेगा. कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है.
रिपोर्ट- कुलदीप नागेश्वर पवार
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!