Jabapur Horse Disease: देश में जहां कोरोना के मामले फिर से बढ़ रहे हैं, वहीं मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के रैपुरा गांव में हैदराबाद से लाए गए रेस कोर्स के घोड़ों में ग्लैंडर्स नामक खतरनाक संक्रमण के लक्षण पाए गए हैं. यह बीमारी कोरोना जैसी लगती है और इंसानों में भी फैल सकती है.
Trending Photos
MP Covid News: देश में एक बार फिर से कोरोना का डर बढ़ता जा रहा है. दिल्ली, हरियाणा, गुजरात, केरल और कर्नाटक समेत कई राज्यों में कोविड-19 के मामले सामने आ रहे हैं. इसी बीच मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के पनागर क्षेत्र के रैपुरा गांव में एक अजीब मामला सामने आया है. हैदराबाद से रेस कोर्स के लिए लाए गए घोड़ों में कोरोना जैसे लक्षण पाए गए हैं, जिससे गांव और आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है.
जानकारी के अनुसार, गांव में निजी रेस कोर्स के लिए 57 घोड़े लाए गए थे, जिनमें से आठ की अचानक मौत हो गई. जब पशुपालन विभाग के डॉक्टरों ने इनकी जांच की तो उन्हें ग्लैंडर्स नाम की बीमारी के लक्षण मिले. यह बीमारी इंसानों में भी फैल सकती है और इसका अभी तक कोई ठोस इलाज या वैक्सीन नहीं है. सावधानी बरतते हुए मृत घोड़ों को पोस्टमार्टम किए बिना 15 फीट गहराई में दफनाया गया.
44 घोड़ों की रिपोर्ट
इस बीमारी को लेकर केंद्र सरकार का सख्त प्रोटोकॉल है. इसी के तहत घोड़ों के सैंपल जांच के लिए हिसार स्थित नेशनल रिसर्च सेंटर भेजे गए. अब तक 44 घोड़ों की रिपोर्ट आ चुकी है, जो निगेटिव है. हालांकि इनमें से चार सैंपल दोबारा जांच के लिए भेजे गए हैं क्योंकि उनमें बीमारी के लक्षण अभी भी दिखाई दे रहे हैं. बाकी पांच घोड़ों की रिपोर्ट आनी बाकी है.
रिपोर्ट विभाग को सौंपी
इस मामले ने राज्य से लेकर केंद्र तक की पशुपालन एजेंसियों को सतर्क कर दिया है. भोपाल से डॉक्टरों की एक टीम, जिसमें डॉ. जयंत तापसे, डॉ. सुनील तुमडिया और डॉ. शाहीकिरण शामिल थे. जबलपुर पहुंची और रैपुरा गांव में पहुंचकर घोड़ों के रहने की व्यवस्था और स्वास्थ्य की गहराई से जांच की. टीम ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर विभाग को सौंप दी है.
गांव के लोगों में चिंता
गांव में इस बीमारी को लेकर चिंता बनी हुई है. प्रशासन ने 49 घोड़ों को पूरी तरह आइसोलेट कर दिया है, ताकि बीमारी का संक्रमण अन्य घोड़ों और इंसानों में न फैले. गांव के आसपास के क्षेत्र को सील कर दिया गया है और स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है. राजस्व विभाग ने घोड़ों को दफनाने के लिए जमीन चिह्नित की, जहां आम लोगों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है.
क्या है ग्लैंडर्स बीमारी?
गौरतलब है कि ग्लैंडर्स एक खतरनाक बैक्टीरियल बीमारी है, जो बर्कहोल्डरिया मैलेई नामक बैक्टीरिया से होती है. यह मुख्य रूप से घोड़ों को प्रभावित करती है, लेकिन इंसानों में भी फैल सकती है. इसके लक्षणों में नाक से रिसाव, बुखार, खांसी, सांस की तकलीफ और त्वचा के नीचे गांठें होना शामिल हैं. बीमारी दूषित पानी और भोजन के जरिए फैल सकती है, इसलिए सतर्कता बेहद जरूरी है. (सोर्सः नई दुनिया)
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!