Vijay Shah: मंत्री विजय शाह मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी, कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देने के बाद मंत्री ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी, जिस पर आज सुनवाई होगी.
Trending Photos
Vijay Shah Controversial Statement: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देने वाले एमपी के मंत्री विजय शाह मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. बता दें कि विजय शाह के खिलाफ हाईकोर्ट ने एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद उन्होंने 14 मई को हाईकोर्ट की तरफ से दिए गए आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देते हुए याचिका लगाई थी, जिस पर तत्काल सुनवाई से उच्चतम न्यायालय ने सुनवाई से इंकार कर दिया था, पहले इस मामले की सुनवाई 16 मई को होनी थी, लेकिन अब मामले की सुनवाई आज यानि 19 मई को होनी है.
विजय शाह ने दिया था विवादित बयान
दरअसल, 11 मई को इंदौर के महू में आयोजित एक कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के जनजातीय कार्यमंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित बयान दिया था. जो एक दिन बाद 12 मई को वायरल हुआ था. मामले ने तूल पकड़ा तो विजय शाह ने माफी भी मांगी, लेकिन 14 मई को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए प्रदेश के डीजीपी को तत्काल मंत्री विजय शाह पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए थे, हाईकोर्ट में जस्टिस अतुल श्रीधरन और जस्टिस अनुराधा शुक्ला की बैंच ने उनकी इस भाषा को गटर जैसा बताया था, जिसके बाद मामले में एफआईआर भी हुई है. लेकिन विजय शाह ने इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है.
ये भी पढ़ेंः अब भीषण गर्मी में सुकून भरे होंगे महाकाल के दर्शन! मंदिर समिति ने किए ये खास इंतजाम
आज हो सकता है अहम फैसला
विजय शाह के मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई में कोई अहम फैसला हो सकता है. क्योंकि हाईकोर्ट ने विजय शाह के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर को केवल खानापूर्ति बताया था.
हाईकोर्ट ने सख्ती से इस मामले में पुलिस जांच की बात कही थी. जिसके बाद मामले में तेजी देखी जा रही है. वहीं सुप्रीम कोर्ट में आज होने वाली सुनवाई पर ही विजय शाह का भविष्य तय करेगा. एक तरफ कांग्रेस लगातार प्रदेश में उनके खिलाफ प्रदर्शन कर रही है, तो दूसरी तरफ बीजेपी पर भी दवाब देखा जा रहा है. क्योंकि यह कोई पहला मौका नहीं है जब विजय शाह ने इस तरह का विवादित बयान दिया हो, वह इससे पहले भी विवादित बयान दे चुके हैं.
खास बात यह है कि विजय शाह की फिलहाल 16 मई के बाद से कोई लोकेशन नहीं मिल रही है, उनके भोपाल निवास पर कोई नहीं है, जबकि खंडवा और इंदौर में भी उनकी कोई जानकारी नहीं मिली है. फिलहाल वह कहा है कि इसकी जानकारी किसी को नहीं है, लेकिन विजय शाह के मामले में प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन अभी भी जारी है, जबकि कांग्रेस लगातार उनके इस्तीफे की मांग कर रही है.
ये भी पढ़ेंः कोर्ट में चल रही थी सुनवाई, तस्कर को सुनाई जज ने सजा, आदेश सुनते ही फरार हो गया आरोपी
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!