नागिन के पीछे-पीछे पहुंचा प्रेमी, नहीं मिली प्रेमिका तो नागराज ने दिखाया ऐसा प्यार; हो जाएंगे भावुक
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2699304

नागिन के पीछे-पीछे पहुंचा प्रेमी, नहीं मिली प्रेमिका तो नागराज ने दिखाया ऐसा प्यार; हो जाएंगे भावुक

MP News: एमपी के जबलपुर से नाग-नागिन के प्यार का अनोखा मामला सामने आया है. जहां नागिन की तलाश में एक नाग उसी जगह पहुंचा, जहां नागिन गई थी. जब नागिन नहीं मिली तो नागिन के प्यार में नाग फुफकार मारने लगा. 

नागिन की तलाश में भटक रहे नाग का रेस्क्यू
नागिन की तलाश में भटक रहे नाग का रेस्क्यू

Jabalpur News: जबलपुर के भेड़ाघाट में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक नाग-नागिन के जोड़े के अनोखे प्रेम की कहानी ने लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया है. दरअसल, सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे ने दिन में एक नागिन का रेस्क्यू किया और उसे जंगल में छोड़ दिया. लेकिन कुछ ही समय बाद, नाग अपनी नागिन की तलाश में उसी जगह पर पहुंच गया, जहां से नागिन का रेस्क्यू किया गया था.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नाग काफी गुस्से में था और जोर-जोर से फुफकार रहा था, जिससे आसपास के लोगों में दहशत फैल गई. लोगों ने तुरंत सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंचकर, गजेंद्र दुबे ने देखा कि नाग लगभग 6 फीट लंबा था और अपनी नागिन को ढूंढने के लिए व्याकुल था.

इलाके में ही रहता था नाग-नागिन का जोड़ा
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस इलाके में नाग-नागिन का एक जोड़ा रहता था. एक दिन, नागिन भेड़ाघाट इलाके में जीवन लाल साहू की किराना दुकान में घुस गई थी, जहां से उसे सुरक्षित निकाला गया. उसी दिन रात 8 बजे, 6 फीट लंबा नाग भी उसी दुकान पर पहुंच गया और अपनी नागिन की तलाश में फुफकारने लगा.

नाग-नागिन का अटूट प्रेम
नाग-नागिन के इस अनोखे व्यवहार ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. कुछ लोग इसे नाग-नागिन का अटूट प्रेम बता रहे हैं, तो कुछ लोग इसे महज एक संयोग मान रहे हैं. फिलहाल, सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे ने नाग को भी उसी जंगल में छोड़ दिया है जहां उन्होंने नागिन को छोड़ा था. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. नाग-नागिन के इस अनोखे मिलन की कहानी लोगों को हैरान कर रही है. यह घटना न केवल वन्यजीवों के व्यवहार को दर्शाती है, बल्कि प्रकृति के रहस्यों को भी उजागर करती है.

रिपोर्ट- -कुलदीप बबेले, जी मीडिया जबलपुर

ये भी पढ़ें- हिंदू नववर्ष से ठीक पहले दमोह में बवाल! किसने दिया भगवा झंडा हटाने का आदेश, CMO के मुंह पोत दी कालिख

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi पर हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;