जीतू पटवारी ने MP के DGP को लिखा लेटर, 'विधायक सांसदों को सेल्यूट मारने का आदेश वापस हो'
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2733836

जीतू पटवारी ने MP के DGP को लिखा लेटर, 'विधायक सांसदों को सेल्यूट मारने का आदेश वापस हो'

MP News: पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने मध्यप्रदेश के डीजीपी को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने विधायक और सांसदों को सलामी देने के आदेश को निरस्त करने की मांग की है. यह आदेश फिलहाल चर्चा में है. 

जीतू पटवारी ने MP के DGP को लिखा लेटर
जीतू पटवारी ने MP के DGP को लिखा लेटर

MP Politics News: मध्यप्रदेश में इन दिनों एक आदेश सबसे ज्यादा चर्चा में बना हुआ है. दरअसल, मध्यप्रदेश के डीजीपी कैलाश मकवाना ने पुलिस की तरफ से सांसद-विधायकों को सेल्यूट करने के निर्देश दिए हैं, इस मामले में राजनीति गर्माई हुई है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी इस फैसले का विरोध कर रहे हैं, पहले उन्होंने विरोध जताया था, जबकि अब इस मामले में डीजीपी को एक पत्र भी लिखा है, जिसमें उन्होंने विधायक और सांसदों को पुलिस की तरफ से सलामी देने का आदेश वापस लेने की मांग की है. जीतू पटवारी ने तर्क दिया है कि सांसद और विधायकों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. 

जीतू पटवारी ने पत्र में दिए आंकड़े 

जीतू पटवारी ने डीजीपी कैलाश मकवाना को लिखे पत्र में कहा कि मध्यप्रदेश में बीजेपी के 29 में से 9 सांसदों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि बीजेपी के 163 विधायकों में से 51 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें 12 मंत्री भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर 31 प्रतिशत सांसद और विधायक आपराधिक मामलों में लिप्त हैं, जिनमें 10 प्रतिशत पर तो गंभीर तरह के मामले चल रहे हैं. इसलिए अगर पुलिसकर्मी इन्हें सलामी देंगे तो यह निष्पक्षता पर सवाल उठेंगे, इसलिए यह आदेश वापस लिया जाना चाहिए. 

ये भी पढ़ेंः MP में एक साथ इंदौर, भोपाल, जबलपुर में ED के छापे, 100 करोड़ के घोटाले की आशंका

जीतू पटवारी ने कहा कि पुलिस की तरफ से ही इन्हें सलामी दिए जाने से उनके मामलों की जांच भी प्रभावित होने की संभावना है, जबकि पुलिसकर्मी भी दवाब में आ सकते हैं. इसलिए समाज में नेताओं को सेल्यूट करने से गलत संदेश जाएगा और पुलिस की विश्विसनीयता पर भी सवाल उठेंगे. इसलिए यह फैसला वापस होना चाहिए. 

बीजेपी ने किया पलटवार 

वहीं मामले में बीजेपी ने भी पलटवार किया है, बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस के 66 विधायक हैं, जिनमें 38 यानि 58 प्रतिशत पर आपराधिक मामले दर्ज हैं, इनमें 17 विधायक तो गंभीर अपराधों में लिप्त पाए गए हैं, इसलिए कांग्रेस को इस तरह के मामलों में सवाल उठाना संवैधानिक प्रक्रियाओं पर सही नहीं है. बता दें कि मध्यप्रदेश में डीजीपी कैलाश मकवाना ने सांसद और विधायकों को सेल्यूट करने का आदेश पुलिसकर्मियों को दिया है. 

ये भी पढ़ेंः ग्वालियर से MP कांग्रेस का बड़ा कदम, जुटेंगे दिग्गज, वापसी की तैयारी में पार्टी

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news

;