राज्यसभा में गूंजा मंत्री विजय शाह का मामला, मल्लिकार्जुन खड़गे का सवाल, जेपी नड्डा ने दिया जवाब
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2861298

राज्यसभा में गूंजा मंत्री विजय शाह का मामला, मल्लिकार्जुन खड़गे का सवाल, जेपी नड्डा ने दिया जवाब

MP News-ऑपरेशन सिंदूर की ब्रीफिंग करने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी पर टिप्पणी करने वाले मंत्री विजय शाह का मुद्दा राज्यसभा में उठाया गया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में विजय शाह के बयान को लेकर सरकार पर निशाना साधा. 

राज्यसभा में गूंजा मंत्री विजय शाह का मामला, मल्लिकार्जुन खड़गे का सवाल, जेपी नड्डा ने दिया जवाब

Minister Vijay Shah-ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सेना के मूवमेंट की ब्रीफिंग देने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी पर टिप्पणी करने के मामले में मंत्री विजय शाह की खूब आलोचना हुई थी. इसी बयान को लेकर सुप्रीम कोर्ट में मामला भी चल रहा है. इसी बीच विजय शाह के बयान को लेकर विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़ने ने विजय शाह के बयान को लेकर कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने आपके मंत्री की कड़े शब्दों में निंदा की है. 

खड़ने ने कहा कि क्या जेपी नड्डा जी अपने मंत्री को बाहर का रास्ता दिखाएंगे. 

खड़ने ने उठाया मुद्दा, नड्डा ने दी प्रतिक्रिया
राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खड़ने ने मंत्री विजय शाह को लेकर कहा कि कल ही सुप्रीम कोर्ट ने इस मंत्री के बयान की कड़े शब्दों में निंदा की और आलोचना की. क्या नड्डी साहब आप मंत्री को बाहर निकालेंगे. सुप्रीम कोर्ट ने अगर आलोचना की है तो क्या बाहर निकालेंगे. इसी बीच जेपी नड्डा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आचोलना करते हैं. 

मंत्री को बाहर निकालिए
आगे मल्लिकार्जुन खड़ने ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट मंत्री की आलोचना कर रहा है और आप भी मान रहे हैं. इसके बाद तो मंत्री को बाहर निकाल दो, किसी दूसरे को लेकर आओ. आपके पास को इतने भरे हुए हैं लोग. लगातार भाग रहे हैं आपके ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स को देखकर, उसमें से किसी को चुन लीजिए. 

सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार 
सोफिया कुरैशी पर टिप्पणी को लेकर बीजेपी मंत्री विजय शाह की ऑनलाइन माफी पर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को फटकार लगाई. मंत्री विजय शाह ने 11 मई को इंदौर के महू के रायकुंडा गांव में आयोजित हलमा कार्यक्रम में सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकियों की बहन बताया था. इस बयान पर हाईकोर्ट ने नाराजगी जाहिर करते हुए शाह के खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश दिए थे. इसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया था. 

यह भी पढ़े-MP में एक साल में 33 फीसदी बढ़े रेप के केस, एक दिन में हो रहे 20 दुष्कर्म, CM ने दी जानकारी

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;