MP के सरकारी कर्मचारियों की मौज, 1 मई से मिलेंगे ये फायदे, बढ़ चुका है महंगाई भत्ता
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2738010

MP के सरकारी कर्मचारियों की मौज, 1 मई से मिलेंगे ये फायदे, बढ़ चुका है महंगाई भत्ता

MP Govt Employees: मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए मई का महीना अच्छा साबित होने वाला है, क्योंकि सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए कुछ बड़े ऐलान किए हैं, जिनका लाभ मई से मिलना शुरू होगा. जिससे कर्मचारियों को फायदा होगा. 

मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले
मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले

MP News: मध्यप्रदेश में आज यानि 1 मई से सरकारी कर्मचारियों के ट्रांसफर शुरू हो जाएंगे, क्योंकि मोहन सरकार ने ट्रांसफर पॉलिसी को पहले ही हरी झंडी दिखा दी है. इसके अलावा भी सरकारी कर्मचारियों को मई के महीने में कुछ और लाभ भी मिलेंगे. जिसमें महंगाई भत्ता भी शामिल हैं, सीएम मोहन यादव ने सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता केंद्र के समान करने का फैसला किया था, जिससे इसका लाभ भी सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा. इसके अलावा 7वें वेतनमान के हिसाब से महंगाई भत्ता दिए जाने का ऐलान भी मध्यप्रदेश सरकार ने पहले ही कर दिया था, ऐसे में मई का महीना सरकारी कर्मचारियों के लिए फायदेमंद होने वाला है. क्योंकि मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के हित में कई बड़े ऐलान इस बीच हुए हैं. 

1 मई से मध्यप्रदेश में होंगे तबादले 

मध्यप्रदेश में आज से तबादलों का दौर शुरू हो जाएगा. मोहन कैबिनेट ने मंगलवार को हुई बैठक में ट्रांसफर पॉलिसी जारी की थी. जिसके बाद सरकारी कर्मचारियों को आज से उनके मनपसंद जगह पर ट्रांसफर मिलने शुरू हो जाएंगे. प्रदेश के सरकारी अधिकारी-कर्मचारी ऑनलाइन और ऑफलाइन ट्रांसफर के लिए आवेदन कर सकते हैं. प्रदेश में 1 से 30 मई के बीच तबादले होंगे. इसके लिए सरकार ने जिलों के प्रभारी मंत्रियों के साथ-साथ जिले से आने वाले कैबिनेट मंत्रियों को भी पॉवर दी है. सीएम ने स्वैच्छिक आधार के तबादलों को भी इसी में शामिल करने के निर्देश दिए हैं. 

मध्यप्रदेश में महंगाई भत्ता बढ़ चुका है

वहीं मध्यप्रदेश में महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान भी सीएम मोहन यादव ने हाल ही में किया था, जहां प्रदेश के 7.30 लाख कर्मचारियों को अब 50 की जगह 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलना शुरू हो जाएगा. इससे सरकार को 175 करोड़ रुपए का भार आएगा. लेकिन 7.30 लाख कर्मचारियों को अब केंद्र के कर्मचारियों के समान महंगाई भत्ता मिलना शुरू हो जाएगा. बता दें कि महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग 2016 से चल रही थी, जो अब पूरी होने वाली है. इसका लाभ भी प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को मई के महीने से मिलना शुरू हो जाएगा. 

ये भी पढे़ंः आयुष्मान योजना में फर्जीवाड़ा! MP के 8 अस्पतालों की मान्यता खत्म, जबरन ICU में...

सातवें वेतनमान के हिसाब से मिलेगा महंगाई भत्ता 

इससे पहले अप्रैल में भी सरकार ने एक बड़ा ऐलान किया था. अब तक मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को 6वें वेतनमान के हिसाब से महंगाई भत्ता दिया जाता था, लेकिन अप्रैल में मोहन सरकार ने इसमें भी बदलाव करते हुए 7वें वेतनमान के हिसाब से महंगाई भत्ता दिए जाने का ऐलान कर दिया था. ​मध्य प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों को सातवें वेतनमान के हिसाब से 4 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई थई. जिसमें कुल महंगाई भत्ता 42 से बढ़कर 46 प्रतिशत हो गया था. 

प्रमोशन की प्रक्रिया भी शुरू होगी 

वहीं मध्यप्रदेश में अब प्रमोशन की प्रक्रिया भी शुरू होगी, क्योंकि मोहन सरकार ने प्रमोशन पर लगी 9 साल पुरानी रोक को भी हटा दिया था, ऐसे में सरकार के इस आदेश के बाद लंबे समय से प्रमोशन के इंतजार में बैठे सरकारी कर्मचारियों को अब प्रमोशन मिलना भी शुरू हो जाएगा. 

ये भी पढ़ेंः May Holiday List 2025: MP में शुरू हो गई गर्मी की छुट्टियां, इतने दिन बंद रहेंगे बैंक और स्कूल; देखिए पूरी लिस्ट

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

TAGS

Trending news

;