MP का ये जिला फिर बना चैंपियन, 1 महीने में गेहूं की खरीद में बनाया रिकॉर्ड, प्रदेश में आया अव्वल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2723025

MP का ये जिला फिर बना चैंपियन, 1 महीने में गेहूं की खरीद में बनाया रिकॉर्ड, प्रदेश में आया अव्वल

MP News-सीहोर जिला इस बार MSP पर गेहूं की खरीदी में चैंपियन बनकर उभरा है. सीहोर ने समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी का नया रिकॉर्ड बनाया है. 

 

MP का ये जिला फिर बना चैंपियन, 1 महीने में गेहूं की खरीद में बनाया रिकॉर्ड, प्रदेश में आया अव्वल

Sehore Wheat Procurement-मध्यप्रदेश का सीहोर जिला गेहूं उत्पादन में नहीं बल्कि MSP पर गेहूं की खरीदी में भी चैंपियन बनकर उभरा है. इस तरह से सीहोर ने समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी में नया रिकॉर्ड बना दिया है. उपार्जन केंद्रों पर इस बार टारगेट से अधिक गेहूं की खरीदी हुई है. सीहोर जिला अपने गेहूं की उच्च गुणवत्ता के लिए फेमस है. 

सीहोर जिला समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के मामले में भी पूरे प्रदेश में अव्वल आया है. उपार्जन केंद्रों पर टारगेट से अधिक गेहूं की खरीदी की गई है. 

5 लाख 47 हजार टन गेहूं की खरीदी
इस साल एक महीने में 5 लाख 47 हजार मीट्रिक टन की खरीदी हो चुकी है. वहीं पिछले साल पूरे सीजन में सीहोर जिले में 5 लाख 6 हजार मीट्रिक टन गेहूं खरीदा गया था. इस तरह सीहोर प्रदेश में गेहूं खरीदी में अव्वल आया है. दूसरे नंबर पर उज्जैन है, जहां 4 लाख 68 हजार टन और तीसरे नबंर पर विदिशा है, जहां 2 लाख 97 हजार मीट्रिक खरीदी हुई है. 

किसानों ने की मेहनत
इस साल मौसम अनुकूल रहा, बुवाई से लेकर कटाई तक बारिश ने साथ दिया. कटाई के समय मौसम साफ रहा. इससे फसल की निकासी में कोई रुकावट नहीं आई. इस बार खास बात ये भी है कि किसानों को अपनी उपज का भुगतान 3 से 7 दिन में मिल रहा है. 6 अप्रैल तक सीहोर जिले में 5 लाख 47 हजार मीट्रिक टन गेहूं खरीदा जा चुका है. पिछले साल यह खरीदी 20 मार्च से शुरू होकर 31 मई तक चली थी, लेकिन इस बार 5 मई तक ही खरीदी होनी है.

गेहूं का रकबा बढ़ा
जिले में गेहूं का रकबा 3 लाख 51 हजार हेक्टेयर है. यह रकबा बीते वर्ष की तुलना में बढ़ा है.  इस बार सीहोर जिले में गेहूं की पैदावार भी अच्छी देखने को मिल रही है. सहायक खाद्य आपूर्ति अधिकारी आकाश चंदेल ने बताया कि इस समय टारगेट से ज्यादा गेहूं खरीदी की जा चुकी है, खरीदी 5 मई तक की जाएगी. इस बार अनुमान है कि खरीदी 6 लाख मीट्रिक टन से अधिक या उससे अधिक भी गेहूं खरीदा जा सकता है.

यह भी पढ़े-बुरे फंसे बागेश्वर बाबा! मंच से बोला 'रतलाम के पगलो', शिवसेना ने दी खुली चेतावनी, कार्रवाई की भी मांग की

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;