MP Education News: एनसीटीई ने भोज मुक्त विश्वविद्यालय के बीएड पाठ्यक्रम की मान्यता बहाल कर दी है, जिससे हजारों छात्रों को राहत मिली है. अगस्त से प्रवेश काउंसलिंग शुरू होगी और परीक्षा परिणाम भी जल्द जारी किए जाएंगे.
Trending Photos
Madhya Pradesh News In Hindi: मध्य प्रदेश में बी.एड करने वालों के लिए अच्छी खबर है. राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने भोज मुक्त विश्वविद्यालय के बी.एड पाठ्यक्रम की मान्यता बहाल कर दी है, जिससे हजारों छात्रों का इंतज़ार खत्म हो गया है. जानकारी के अनुसार, विश्वविद्यालय प्रशासन ने संकेत दिया है कि बीएड कोर्स में एडमिशन के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया अगले महीने अगस्त से शुरू होगी. बीएड करने के इच्छुक छात्र इसके जरिए दाखिला ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें: New Judge appointed: एमपी हाईकोर्ट को एक साथ मिले 11 नए जज, जानिए अब कितनी हो जाएगी जजों की संख्या?
अगस्त से शुरू होंगे एडमिशन!
दरअसल, भोज मुक्त विश्वविद्यालय के बी.एड और डी.एल.एड पाठ्यक्रमों की मान्यता, जिसे पहले एनसीटीई ने रद्द कर दिया था, अब बहाल कर दी गई है. 2000 सीटों के लिए 9600 से ज़्यादा छात्रों ने आवेदन किया था और परीक्षा भी हो चुकी है. हालांकि, मान्यता विवाद के कारण परिणाम लंबित थे. अब प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि परिणाम जल्द ही जारी किए जाएंगे और अगस्त से काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी.
यह भी पढ़ें: कैलाश विजयवर्गीय की बात का कमलनाथ ने किया समर्थन, सीएम मोहन ने दे दिया आश्वासन
क्यों रद्द हुई थी बी.एड पाठ्यक्रम की मान्यता
विश्वविद्यालय में बी.एड और डी.एल.एड पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा हो चुकी है, लेकिन मान्यता संबंधी विवादास्पद स्थिति के कारण अब तक परिणाम जारी नहीं किए जा सके थे. विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा है कि परीक्षा परिणाम तैयार है और अगले एक-दो दिनों में घोषित कर दिया जाएगा. बता दें कि एनसीटीई ने साल 2021-22 और 2022-23 की परफॉरमेंस रिपोर्ट न भेजे जाने के कारण बी.एड पाठ्यक्रम की मान्यता रद्द कर दी थी. (सोर्स- पत्रिका)
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!