MP News: मध्य प्रदेश में एक बार फिर लुटेरी दुल्हन पकड़ी गई है, जिसका नेटवर्क सीहोर जिले से लेकर अलीराजपुर जिले तक फैला हुआ था. बताया जा रहा है कि वह अलग-अलग तरीकों से लोगों को ठगती थी, जिसमें उसके साथ उसकी पूरी टीम शामिल थी.
Trending Photos
Looteri Dulhan: अलीराजपुर जिले की पुलिस ने एक ऐसी लुटेरी दुल्हन और उसके गिरोह को पकड़ा है, जिसका नेटवर्क कई जिलों में फैला हुआ था. बताया जा रहा है कि वह शादी के नाम पर कई लोगों के साथ ठगी कर चुकी है. अलीराजपुर पुलिस ने उसे चांदपुर से पकड़ा है, पुलिस ने दुल्हन बनी लड़की और पांच लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि सभी ने मिलकर एक युवक से शादी के बदले में डेढ़ लाख रुपए लेने की बात तय की थी, उसने आदिवासी युवक को ठगी का शिकार बनाया था और खुद को भी आदिवासी बताया था. जबकि साथ में रहने वाले सभी लोगों को अपना रिश्तेदार बताया था. पुलिस ने बताया कि यह गिरोह इतनी चालाकी से काम को अंजाम देता था कि हर कोई उनके झांसे में आ जाता था. जिससे वह ठगी को अंजाम देते थे.
अलीराजपुर में हुआ खुलासा
दरअसल, अलीराजपुर जिले के चांदपुर में रहने वाले एक युवक को दुल्हन ने अपना शिकार बनाया. युवक को शादी के लिए लड़की की तलाश थी. ऐसे में उसे जब इस गिरोह को लोगों की युवक से मुलाकात हुई तो गिरोह ने शादी कराने के बदले में डेढ़ लाख रुपए मांगे. लुटेरी दुल्हन अपने आप को आदिवासी बता रही थी, जबकि युवक को भी इसी वर्ग में शादी करनी थी, इसलिए वह तैयार हो गया और उसने शादी के लिए पैसे देने की बात भी तय कर दी. लेकिन जब जब युवक और दुल्हन के बीच बातचीत हुई तो युवक को शक हुआ कि वह आदिवासी लड़की नहीं है. उसने तुरंत यह जानकारी आसपास के लोगों को दी और मामले का खुलासा हो गया.
ये भी पढ़ेंः सतना में मरा हुआ आदमी बना 'जिंदा मजदूर', मनरेगा में 3 लाख की लूट! कैसे हुआ खेला ?
मामला बढ़ता देख दुल्हन सहित उसके शादी भागने लगे, लेकिन चांदपुर गांव के लोगों की मदद से कुछ दूरी पर इन्हें पकड़ लिया गया और पूरी जानकारी अलीराजपुर पुलिस को दी गई. जिसके बाद पूछताछ में लगातार कई अहम खुलासे हुए.
आष्टा में भी लोगों को बनाया ठगी का शिकार
अलीराजपुर के एडिशनल एसपी प्रदीप पटेल ने बताया कि पूछताछ में गिरोह के लोगों ने बताया कि वह भोलेभाले लोगों को फंसाने की फिराक में रहते थे. खासकर उन युवाओं को जिनकी शादी नहीं हो रही होती है. सीहोर जिले के आष्टा में भी इसी तरह शादी का नाटक कर कई लोगों को फंसाया गया है और उनके साथ ठगी की गई थी. जिससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि लुटेरी दुल्हन का यह गिरोह अलीराजपुर जिले से लेकर सीहोर जिले तक सक्रिए था. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे गिरोह से जुडे़ नेटवर्क की जांच शुरू कर दी है, क्योंकि इसमें कई और अहम खुलासे हो सकते हैं.
अलीराजपुर से मनीष वाणी की रिपोर्ट
ये भी पढ़ेंः 'फसल बिकेगी तब मिलेगा मोबाइल', बेटे ने मां-बाप की इस बात से उठा लिया खौफनाक कदम
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!