Today Gold-Silver Price: सावन महीने में सोने-चांदी की डिमांड काफी बढ़ जाती है. क्योंकि लोग मंदिर दर्शन, पूजा पाठ और निवेश के लिए सोना चांदी खरीदना शुभ मानते हैं. इस लिए अगर आप भी सोना चांदी खरीदने की सोच रहे हैं. तो आज के सोने-चांदी के कीमतों के भाव को जरूर जानना चाहिए. आइए आपको मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के अलग-अलग शहरों में सोने चांदी की कीमतों के बारे में बताते हैं.
अगर आप सावन महीने में सोना-चांदी खरीदने से पहले पहले आज का भाव जान लेना बहुत जरूरी है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज 29 जुलाई को 24 कैरेट सोने की कीमत 9,998 रुपए प्रति ग्राम, 22 कैरेट सोने की कीमत 9,165 प्रति ग्राम और 18 कैरेट सोने की कीमत 7,499 रुपए प्रति ग्राम के आसपास बना हुआ है.
वहीं पिछले सप्ताह 23 से 24 जुलाई को सोने की कीमत थोड़ी ज्यादा रही थी, लेकिन पिछले दो दिनों 27 और 28 जुलाई को लगभग स्थिर ही रहे हैं. 24 कैरेट और 22 कैरेट दोनों ही लगभग समान स्तर पर हैं.
इसके अलावा, भोपाल में चांदी की कीमत की बात करें, तो शहर में 1 किलो चांदी की कीमत 1,18,000 रुपए हैं. यानि 118 रुपए प्रति ग्राम के आसपास बनी हुई है. आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों की तुलना में चांदी की कीमत स्थिर बनी हुई है.
वहीं इंदौर में आज 24 कैरेट सोने की कीमत 9,997 रुपए प्रति ग्राम, 22 कैरेट सोने की कीमत 9,164 रुपए प्रति ग्राम के हिसाब से बिक रही है. पिछले दिनों के मुकाबले इंदौर में सोने की कीमतें बढ़ी हैं.
वहीं अगर बात करें छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की तो 24 कैरेट सोने की कीमत 9,992 प्रति ग्राम, 22 कैरेट सोने की कीमत 9,159 प्रति ग्राम और 18 कैरेट सोने की कीमत 7,494 प्रति ग्राम के हिसाब से बिक रही है.
वहीं राजधानी रायपुर में चांदी की कीमतों की बात की जाए, तो चांदी की कीमत लगभग 115900 रुपए प्रति किलो ग्राम के हिसाब से बिक रही है.
अगर आप सोना-चांदी खरीदारी कर रहे हैं, तो स्थानीय जेवरात दुकानें, मंडी और करों की दरें कभी-कभी ऊपर नीचे हो सकती है. इस लिए अपने भरोसेमंद व्यापारी से ही सोने चांदी की खरीदारी करें. (नोटः यहां दी गई जानकारी अलग-अलग मीडिया रिपोर्टों पर आधारित है. इनकी कीमतों में उतार-चढ़ाव हो सकता है. )
ट्रेन्डिंग फोटोज़