Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2751396
photoDetails1mpcg

भारत-पाक तनाव के बीच होलकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी, ई-मेल में पाकिस्तान का जिक्र

MP News-भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्तिथि जारी है. बीती रात भी पाकिस्तान ने भारत पर कई हमले किए जिसका भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दिया. केंद्र सरकार ने राज्यों में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के निर्देश दिए हैं. भारत पाक के तनाव के बीच इंदौर के होलकर स्टेडियन को बन से उड़ाने की धमकी दी गई. धमकी भरे ई मेल में पाकिस्तान का जिक्र किया गया है.

 

धमकी भरा ई-मेल

1/6
धमकी भरा ई-मेल

मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव के आधिकारिक इमेल एड्रेस पर धमकी भरा ई-मेल आने से हड़कंप मच गया. धमकी भरे ई-मेल में स्टेडियम और अस्पताल को उड़ाने की धमकी दी गई थी. 

 

स्टेडियम की जांच की

2/6
स्टेडियम की जांच की

इस ई-मेल की सूचना सचिव ने तुरंत तुकोगंज पुलिस को दी. बम डिस्पोजल स्क्वाड के साथ पुलिस मौके पर पहुंची और होलकर स्टेडियम की जांच की. जिसमें कुछ नहीं मिला. 

 

पाकिस्तान का जिक्र

3/6
पाकिस्तान का जिक्र

अंग्रेजी में आए इस ई-मेल में लिखा था आपके स्टेडियम में विस्फोट होगा। पाकिस्तान से पंगा मत लो। अपनी सरकार को समझाओ। पाकिस्तान के विश्वसनीय स्लीपर सेल देशभर में हैं. ऑपरेशन सिंदूर के कारण आपके स्टेडियम और अस्पताल में ब्लास्ट हो सकता है.

 

नहीं लिखा था नाम

4/6
नहीं लिखा था नाम

ई-मेल में किसी स्टेडियम या अस्पताल का नाम नहीं लिखा था. क्योंकि MPCA का मुख्यालय इंदौर में है इसलिए होलकर स्टेडियम की जांच की गई. जांच के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. 

 

पुलिस जांच में जुटी

5/6
पुलिस जांच में जुटी

मामले में पुलिस ई-मेल की जांच कर रही है. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ई-मेल कहां से आया था. मामले में क्राइम ब्रांच की टेक्निकल टीम भी जांच कर रही है.

 

फरवरी में मिली थी धमकी

6/6
फरवरी में मिली थी धमकी

इससे पहले 4 फरवरी को भी इंदौर में दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. इसके बाद दोनों स्कूलों में बच्चों की छुट्‌टी कराकर खाली किया गया था. यहां भी कुछ नहीं मिला था. 

 

;