MP Weather Today-नौतपा से पहले मध्यप्रदेश में फिर आंधी चलेगी और बारिश भी होगी. इस समय देश में अभी तीन साइक्लोनिक सर्कुलेशन और एक टर्फ की एक्टिविटी है. इनकी वजह से अगले कुछ दिन तक बारिश और आंधी का असर बना रहेगा. कुछ जिलों में तेज बारिश हो सकती है. मई के महीने में एक भी दिन ऐसा नहीं रहा, जब किसी न किसी जिले में बारिश न हुई हो.
नौतपा की शुरुआत से पले मध्यप्रदेश में आंधी-बारिश वाला मौसम है. मंगलवार को बैतूल, सिवनी, छिंदवाड़ा, अनूपपुर समेत 17 जिलों में आंधी-बारिश का दौर रहा. बुधवार को भी मौसम विभाग ने 40 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है.
मई की महीने में प्रदेशभर में तेज गर्मी का असर रहता है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं रहा. बीते 20 दिनों में किसी न किसी जिले में हर रोज बारिश हुई है. अगले 4 दिन यानी 24 मई तक भी तेज आंधी चलने और बारिश की संभावना है.
बुधवार को नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर और झाबुआ में आंधी का ऑरेंज अलर्ट है. यहां आंधी की रफ्तार 50 से 60 किमी प्रतिघंटा या इससे अधिक रह सकती है.
भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, कटनी, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, सिवनी, बालाघाट, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, रायसेन, विदिशा, अशोकनगर, शिवपुरी, गुना, राजगढ़, शाजापुर, सीहोर, देवास, आगर-मालवा, नीमच, मंदसौर, रतलाम, धार में भी तेज आंधी और बारिश होने के आसार है.
वहीं मौसम विभाग ने बुधवार को ग्वालियर-चंबल और सागर संभाग के 8 जिले, ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, निमाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर में लू चलने का अलर्ट जारी किया है.
इस बार नौतपा 25 मई से शुरू होगा, जो 2 जून तक रहेगा. नौतपा में भीषण गर्मी रहती है. माना जाता है कि नौतपा के यह 9 दिन साल के सबसे गर्म दिन होते हैं. इसका कारण यह होता है कि इन नौ दिनों तक सूर्य की लंबवत किरणे सीधे धरती पर पड़ती है. भोपाल के पास से कर्क रेखा भी गुजरती है. इसलिए यह नौ दिन तपिश भरे माने जाते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़