Rewa News-रीवा के गुढ़ विधानसभा में सड़क समस्या ने ग्रामीणों का जीना दुष्वार कर दिया है. बारिश के समय गांव का रास्ता पूरी तरह से बंद हो जाता है, जिसे आने-जाने में लोगों को परेशानियों को सामना करना पड़ता है.
Trending Photos
MP News-मध्यप्रदेश के रीवा के गुढ़ विधानसभा क्षेत्र के दुबी गांव की सड़क की समस्या से ग्रामीण परेशान हो जाते हैं. बारिश के मौसम में जीवन दूभर हो जाता है. लोगों का कहना है कि बारिश के मौसम में यहां का रास्ता पूरी तरह बाधित हो जाता है, जिससे आवागमन ठप हो जाता है. रास्ता बंद होने के वजह से लोग और बीमार लोग काफी परेशान हो जाते हैं. आजादी के इतने सालों बाद भी ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं.
गर्भवती महिलाएं भी परेशान
गांव में गर्भवती महिलाएं, बीमार और बुजुर्ग लोगों की बारिश के मौसम में परेशानी दोगुनी हो जाती है. क्योंकि यहां सड़क नहीं होने से एंबुलेंस नहीं पहुंच पाती है. ग्रामीणों को मजबूरन मरीजों को खाट पर या पैदल मुख्य सड़क तक लेकर जाना पड़ता है.
घरों में कैद हो जाते हैं लोग
ग्रामीणों का कहना है कि बारिश में सड़क की स्थिति इतनी खराब हो जाती है कि कोई भी वाहन यहां से नहीं निकल पाता है. लोग अपने घरों में कैद हो जाते हैं. इतना ही नहीं छात्रों की पढ़ाई भी बारिश के मौसम में प्रभावित होती है. बच्चों को जान जोखिम में डालकर पानी से होकर स्कूल जाना पड़ता है या फिर अपने घर पर ही रहना पड़ता है.
गर्भवती महिलाओं को सबसे ज्याद परेशानी
गर्भवती महिलाओं और बीमार लोगों को आपात स्थिति में खाट या पैदल अस्पताल लेकर जाया जाता है. गर्भवती महिलाओं ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि गांव में सड़क बनवाई जाए. वहीं ग्रामीण भी लंबे समय से सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं. इस पूरे मामले को कलेक्टर प्रतिभा पाल ने संज्ञान में लिया है. उन्होंने जनपद सीईओ को जांच के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़े-MP में एग्रीमेंट हुआ महंगा, कांग्रेस ने सदन से किया वॉकआउट, हुआ जोरदार विरोध
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । अपने जिले की खबरे पढ़ने के लिए Rewa यहां क्लिक करें | मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!