Guna News: गुना के कर्नलगंज में हनुमान जयंती के जुलूस पर पथराव हुआ, जिसमें कई लोग घायल हो गए. पुलिस ने इस मामले में 15 से 20 लोगों को आरोपी बनाया है.
Trending Photos
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के गुना में शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव के जुलूस पर पथराव की घटना सामने आई है. गुना के कर्नलगंज इलाके में जब जुलूस निकाला गया तो उस पर हमला किया गया. जिसके बाद इलाके में भगदड़ मच गई. घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है. मौके पर भारी पुलिस बल ने मोर्चा संभाल लिया है. पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों का नाम दर्ज किया है. जबकि 15 से 20 अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया है और आगे की जांच जारी है.
यह भी पढ़ें: थोड़ा इंतजार और... इस दिन लाडली बहनों के खाते में आएंगे पैसे, BJP ने दिया हिंट
हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा पर पथराव
दरअसल, गुना में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर निकाले जा रहे जुलूस पर उस समय पथराव किया गया, जब वह कर्नलगंज मार्ग से हटरोड राफ्ट की ओर आ रहा था. घटना मदीना मस्जिद से पहले समद चौक पर हुई, जहां भीड़ ने जुलूस पर हमला कर दिया,जिसमें कई लोग घायल हो गए. पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों के नाम दर्ज किए हैं, जबकि 15 से 20 अन्य अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया है और आगे की जांच जारी है. घटना से इलाके में तनाव की स्थिति बन गई है.
मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मौके पर मौजूद युवाओं को वहां से हटाया, जिसके बाद वे जुलूस के साथ हनुमान चौराहे की ओर बढ़ गए. चौराहे पर युवाओं ने चक्काजाम करने की कोशिश की, लेकिन समय रहते प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने वहां पहुंचकर स्थिति को संभाला. युवक एफआईआर दर्ज कराने की मांग कर रहे थे, जिसे लेकर अधिकारियों ने उन्हें कोतवाली जाकर औपचारिक शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी. इसके बाद सभी युवक कोतवाली की ओर रवाना हो गए.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!