Gwalior News: एमपी में हुआ कमाल! चलती ट्रेन में गूंजी किलकारी, महिला ने दिया बच्चे को जन्म
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2852594

Gwalior News: एमपी में हुआ कमाल! चलती ट्रेन में गूंजी किलकारी, महिला ने दिया बच्चे को जन्म

MP News: ग्वालियर स्टेशन के पास चलती ट्रेन में एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया. ट्रेन में मौजूद महिलाओं ने डिलीवरी कराई. फिर आरपीएफ की मदद से मां और नवजात बच्चे को अस्पताल पहुंचाया गया.

Gwalior News: एमपी में हुआ कमाल! चलती ट्रेन में गूंजी किलकारी, महिला ने दिया बच्चे को जन्म

Gwalior News: मध्य प्रदेश में एक अनोखी घटना सामने आई है. यहां एक महिला ने चलती ट्रेन में बच्चे को जन्म दिया है. गोंडवाना एक्सप्रेस ट्रेन के ग्वालियर स्टेशन पहुंचने से पहले ही महिला को प्रसव पीड़ा यानी पेट दर्द शुरू हो गया. जिसके बाद पति और परिवार के अन्य सदस्य चिंतित हो गए. लेकिन तभी ट्रेन में मौजूद कुछ अन्य महिलाओं ने हिम्मत और समझदारी दिखाते हुए तुरंत मदद की और चलती ट्रेन में महिला की डिलीवरी कराई, जिसके बाद महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया. ट्रेन के कर्मचारियों ने तुरंत इस घटना की सूचना ग्वालियर आरपीएफ को दी. जैसे ही ट्रेन ग्वालियर स्टेशन पहुंची वहां पहले से मौजूद महिला आरपीएफ कर्मचारियों ने तुरंत मां और नवजात को अस्पताल में भर्ती कराया.  जहां मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.

यह भी पढ़ें: Gwalior News: ज्यादा reel देखने से तेजी से बढ़ रहा है इस बीमारी का खतरा, दिमाग हो सकता है डैमेज!

 

 

चलती ट्रेन में महिला ने दिया बच्चे को जन्म
दरअसल, दिल्ली के हज़रत निज़ामुद्दीन स्टेशन से मध्य प्रदेश के दमोह जा रही ट्रेन में गर्भवती महिला रोशनी अपने पति दीपक और परिवार के साथ बैठी थीं. तभी ग्वालियर स्टेशन के पास गर्भवती रोशनी को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. जिसके बाद ट्रेन में मौजूद महिलाओं ने रोशनी की सुरक्षित डिलीवरी कराई और रोशनी ने ट्रेन में ही बच्चे को जन्म दिया.

यह भी पढ़ें: MP News: CBSE का नया फरमान, अब स्कूल में समोसा-पेस्ट्री परोसने से पहले देनी होगी ये जानकारी

 

पति के साथ दमोह जा रही थी महिला
ट्रेन स्टाफ ने महिला की डिलीवरी के बाद ही ग्वालियर आरपीएफ को सूचना दी.  फिर जैसे ही ट्रेन ग्वालियर स्टेशन पहुंची वहां मौजूद आरपीएफ महिला स्टाफ ने रोशनी और उसके नवजात शिशु को तुरंत एम्बुलेंस तक पहुंचाया जिसके ज़रिए दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. मेडिकल परीक्षण करने के बाद डॉक्टर ने आरपीएफ को बताया कि मां और बच्चा दोनों पूरी तरह सुरक्षित हैं. बताया जा रहा है कि यूपी के मथुरा की रहने वाली रोशनी अपने पति के साथ गोंडवाना एक्सप्रेस से एमपी के दमोह जा रही थी.

रिपोर्ट- करतार सिंह राजपूत

 

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

 

TAGS

Trending news

;