Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हुई है, कई अधिकारियों को हटाया गया है. सीएम साय के सेक्रेटरी मुकेश बंसल को भी सचिव पद से हटाया गया है.
Trending Photos
Chhattisgarh Transfer News: छत्तीसगढ़ में कई अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. सीएम विष्णुदेव साय के सचिव मुकेश बंसल को सामान्य प्रशासन विभाग में सचिव पद से हटाया गया है, बताया जा रहा है कि उनके पास यह अतिरिक्त प्रभार था, जिससे उन्हें मुक्त कर दिया है. इसके अलावा कई और डिप्टी और ज्वाइट कलेक्टरों का भी ट्रांसफर किया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से इन ट्रांसफरों के आदेश जारी हो गए हैं.
मुकेश बंसल की जगह रजत कुमार
सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक मुकेश बंसल की जगह आईएएस अफसर रजत कुमार मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सेक्रेटरी की जिम्मेदारी सामान्य प्रशासन विभाग में सौंपी गई है. इसके अलावा 6 जिलों के डिप्टी-अपर और जॉइंट कलेक्टर्स के तबादले का आदेश भी जारी किया गया है. वहीं मुकेश बंसल के पास अब वित्त विभाग के सचिव, सामान्य वाणिज्य कर आबकारी विभाग के सचिव की जिम्मेदारी रहेगी. जबकि रजत कुमार के पास वाणिज्य एवं उद्योग और सार्वजनिक उपक्रम विभाग के सचिव की जिम्मेदारी थी, जबकि अब उन्हें अतिरिक्त के तौर पर यह जिम्मेदारी भी दी गई है.
ये भी पढ़ेंः मोदी की एक और गारंटी हुई पूरी, ग्राम पंचायतों में डिजिटल सेवाएं हुई शुरू, पढ़ें खबर
6 जिलों में भी ट्रांसफर
वहीं छत्तीसगढ़ में 6 जिलों में भी ट्रांसफर हुए हैं. ममता यादव को बिलासपुर जिले का संयुक्त कलेक्टर नियुक्त किया गया है. वहीं राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी विनायक शर्मा कोअब मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले का अपर कलेक्टर बनाया गया है. जांजगीर चांपा का संयुक्त कलेक्टर स्निग्धा तिवारी को तो अशोक कुमार मार्बल को सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है.
इसके अलावा माधुरी सोम ठाकुर को कोरबा जिले का संयुक्त कलेक्टर नियुक्त किया गया है. वहीं गीता रायस्त को बस्तर संभागीय आयुक्त दफ्तर में उपायुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है. छत्तीसगढ़ में यह बड़ी प्रशासनिक सर्जरी मानी जा रही है. क्योंकि कई अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंप दी गई है. माना जा रहा है कि आने वाले समय में और भी प्रशासनिक सर्जरी देखने को मिल सकती है.
ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ में घर बैठे सरकारी दर पर मिलेगी रेत, खदानों का आवंटन भी होगा ऑनलाइन
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!