Chhattisgarh IAS Transfer List: छत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों का तबादला हुआ है. इसमें कई जिलों के कलेक्टर भी बदले गए हैं. आइए जानते हैं किस अधिकारी का कहां ट्रांसफर हुआ है.
Trending Photos
CG IAS Transfer List: छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़े पैमाने पर आईएएस अफसरों का तबादला किया है. इसमें कई जिलों के कलेक्टरों को भी बदले गए हैं. इसको लेकर छत्तीसगढ़ के कलेक्टरों को भी की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है. आइए जानते हैं किस अधिकारी का कहां तबादला किया गया है. देखिए पूरी लिस्ट....
दरअसल, छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 41 भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारियों का तबादला किया है. जारी आदेश के अनुसार, संजय अग्रवाल को बिलासपुर का नया कलेक्टर नियुक्त किया गया है. वे इस पद पर अवनीश शरण की जगह लेंगे. वहीं, दंतेवाड़ा के कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी को अब रायगढ़ जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है. जांजगीर के कलेक्टर आकाश छिकारा को रायपुर विकास प्राधिकरण (RDA) का नया मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO) बनाया गया है.
इसके अलावा अन्य महत्वपूर्ण तबादलों में संजय कन्नौजे को सारंगढ़ का नया कलेक्टर बनाया गया है, जबकि नूपुर राशि पन्ना को कोंडागांव जिले का कलेक्टर नियुक्त किया गया है. इंद्रजीत सिंह अब खैरागढ़ के नए कलेक्टर होंगे और दिव्या उमेश मिश्रा को बालोद जिले की कमान सौंपी गई है. जन्मजय महोबे को जांजगीर का नया कलेक्टर बनाया गया है. सरकार के इस बड़े प्रशासनिक बदलाव को आगामी प्रशासनिक कार्यों और योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
किसका कहां हुआ है तबादला यहां देखिए पूरी लिस्ट