कतर में मिसाइल हमलों के बीच फंसी उज्जैन की मनीषा, घबराते हुए पति को किया फोन, CM ने लिया संज्ञान
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2815088

कतर में मिसाइल हमलों के बीच फंसी उज्जैन की मनीषा, घबराते हुए पति को किया फोन, CM ने लिया संज्ञान

MP News-ईरान-इजरायल की जंग के बीच उज्जैन की महिला कतर के दोहा में फंसी हुई है. उज्जैन की रहने वाली मनीषा भटनागर कतर एयरवेज में सीनियर केबिन क्रू के पद पर काम करती हैं. 

 

कतर में मिसाइल हमलों के बीच फंसी उज्जैन की मनीषा, घबराते हुए पति को किया फोन, CM ने लिया संज्ञान

Ujjain News-ईरान और इजराइल की जंग के बीच कतर के दोहा में उज्जैन की महिला मनीषा भटनागर फंसी हुई हैं. मनीषा कतर एयरवेज में सीनियर केबिन क्रू के पद पर काम करती हैं. पिछले तीन सालों से वह कतर में ही हैं. उनका परिवार उज्जैन के नानाखेड़ा के अभिषेक नगर में रहता है. मनीषा के पति रजत सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. उन्होंने पत्नी की सकुशल घर वापसी को लेकर सीएम से गुहार लगाई है.

इस मामले में सीएम मोहन यादव ने संज्ञान लेते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात की है.

फोन पर घबराई हुई थी-पति
पति रजत भटनागर ने बताया कि सोमवार रात को पत्नी का फोन आया था. वह घबराई हुई थी. उसने बताया कि मिसाइल से अटैक हो रहे हैं. घर के पास आवाजें आ रही हैं. पति ने बताया कि इसके बाद हमने न्यूज चैनल लगाया तो देखा कि कतर में अमेरिका के सैन्य बेस पर ईरान ने हमला कर दिया. पत्नी को पोन लगाया लेकिन रिसीव नहीं हुआ. इसके बाद घर में परिवार के लोग परेशान होने लगे.

जल्द आएगी वापस
रजत ने बताया कि जब पत्नी से संपर्क नहीं हुआ तो युवा मोर्चा के एक नेता से बात की. उन्होंने हमारी बात सीएम तक पहुंचाई. इसके बाद सीएम ने तुरंक एक्शन लिया. कतर में अब स्थिति सामान्य होने लगी है. मनीषा से मंगलवार को संपर्क हो गया है. वह जल्द उज्जैन आएगी. रजत ने बताया कि उज्जैन प्रशासन से भी फोन आया था. उन्होंने भी जानकारी ली है. 

सीएम ने शाह से की बात
मामला सामने आने के बाद सीएम मोहन यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात की. उन्होंने शाह से महिला की सकुशल वापसी के लिए सहयोग का अनुरोध किया. उन्होंने अफसरों को भी केंद्र सरकार से संपर्क में रहकर महिला की वापसी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. सीएम मोहन यादव ने कहा कि उज्जैन निवासी रजत भटनागर की पत्नी मनीषा भटनागर दोहा, कतर में फंसी हुई हैं. मैंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सहयोग के लिए अनुरोध किया है. प्रदेश के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि केंद्र सरकार के संपर्क में रहते हुए मनीषा जी की सकुशल वापसी सुनिश्चित करें.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;