Ujjain: बाबा महाकाल की नगरी में कब मनेगी जन्माष्टमी? जानिए उज्जैन में पूजन की टाइमिंग
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2849161

Ujjain: बाबा महाकाल की नगरी में कब मनेगी जन्माष्टमी? जानिए उज्जैन में पूजन की टाइमिंग

Ujjain News: बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में कब मनाई जाएगी जन्माष्टमी और कब शुरू होगा पूजन? आइए जानते हैं उज्जैन के किन किन जगहों पर श्री कृष्ण जन्मोत्सव की धूम देखने को मिलेगी. 

Ujjain: बाबा महाकाल की नगरी में कब मनेगी जन्माष्टमी? जानिए उज्जैन में पूजन की टाइमिंग

Krishna Janmashtami 2025 Date And Time in Ujjain: भाद्रपद माह के कृष्प पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन द्वारिकाधीश भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था. भगवान श्री कृष्ण का जन्म भले ही यूपी के मथूरा में हुआ था. लेकिन उनकी शिक्षा एमपी के उज्जैन में स्थित सांदीपनी आश्रम में हुई थी. इसलिए कृष्ण जन्माष्टमी उज्जैन में भी बहुत धूमधाम से मनाई जाती है. इस साल कब मनाई जाएगी कृष्ण जन्माष्टमी आइए जानते हैं.

कब है कृष्ण जन्माष्टमी?
भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 16 अगस्त को पड़ रही है. ऐसे में इस बार बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में कृष्ण जन्माष्टमी 16 अगस्त को ही मनाई जाएगी. इस दिन भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षा स्थली उज्जैन में अलग नजारा देखने को मिलेगा. इस दौरान सुबह से ही भगवान श्री कृष्ण के पूजा अभिषेक का कार्यक्रम शुरू हो जाएगा, जो पूरी रात तक चलेगा. इस दौरान भक्तों की भारी भीड़ उमड़ेगी. 

कहां कहां होगी पूजा
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के खास मौके पर उज्जैन में स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर, सिंधिया ट्रस्ट के श्री द्वारकाधीश गोपाल मंदिर, महर्षि सांदीपनि आश्रम और भरतपुरी स्थित इस्कॉन मंदिर सहित शहर के और भी ऐसे ही प्रमुख मंदिरों में ये धार्मिक उत्सव देखने को मिलेगा. जहां भक्तो की काफी भीड़ उमड़ेगी. यही नहीं ये पूजन हर गली मोहल्ले में होगा. 

पूजन का समय 
उज्जैन के पंडित के मुताबिक, श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर पूजन सुबह के 5 बजे से ही शुरू हो जायेगा. सबसे पहले श्री कृष्णा का श्रृंगार पटार कर दिया जायेगा और दर्शन के लिए दरवाजे खोल दिए जायेंगे. 7 बजे उनका महाभिषेक शुरू किया जायेगा और उनकी पूजन शुरू कर दी जाएगी और रात 12 बजे जन्म आरती और भोग लगेंगे और भक्तों के दर्शन के लिए पट खोल दिए जायेंगे.

  सोर्स- दैनिक भास्कर

  ये भी पढ़ें- Government Jobs: MP में ढाई साल में होगी ढाई लाख भर्ती, एक जैसे सरकारी पदों के लिए सिर्फ एक परीक्षा; जानिए नया पैटर्न

Trending news

;