Ujjain News-अश्लील पहनावा मां-बाप की गलती? मंदिर परिसर में लगे पोस्टर ने मचाया बवाल, उठे सवाल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2869834

Ujjain News-अश्लील पहनावा मां-बाप की गलती? मंदिर परिसर में लगे पोस्टर ने मचाया बवाल, उठे सवाल

Ujjain News-उज्जैन जिले के एक मंदिर में पोस्टर लगाया गया है, जिसमें लड़कियों के पहनावे को लेकर सवाल किए गए हैं. मंदिर में लगे इस पोस्टर ने नई बहस को जन्म दे दिया है. हालांकि मंदिर प्रशासन को जानकारी नहीं है कि पोस्टर कब और किसने लगाया है. 

 

Ujjain News-अश्लील पहनावा मां-बाप की गलती?  मंदिर परिसर में लगे पोस्टर ने मचाया बवाल, उठे सवाल

Ujjain Viral Poster-मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के एक मंदिर में लगा पोस्टर चर्चा का विषय बन गया है. इस पोस्टर ने इलाके में नई बहस को जन्म दे दिया है. उज्जैन के नागदा के बिड़ला गांव में स्थित बड़े गणेश मंदिर में पोस्टर लगाया गया है, जिसमें लड़कियों के पहनावे को लेकर पांच सवाल पूछे गए हैं. इस पोस्टर का अखिल भारतीय पुजारी महासंघ ने समर्थन किया है. 

हालांकि इस पोस्टर को लेकर मंदिर समिति और स्थानीय प्रशासन को कोई जानकारी नहीं है. यह पोस्टर किसने और कब लगाया इस विषय में किसी को कुछ नहीं पता. 

अमर्यादित पहनावे के लिए मां-बाप जिम्मेदार
मंदिर के बाहर लगे इस पोस्टर में माता-पिता को लक्षित करते हुए कहा गया है कि लड़कियों के अर्मयादित (छोटे कपड़े) पहनावे के लिए मां जिम्मेदार है, जबकि पिता की मौन स्वीकृति पर भी सवाल उठाए गए हैं. इसके साथ ही अर्धनग्न कपड़े पहनने वाली लड़कियों को मॉर्डन, स्मार्ट, स्टैंडर्ड और आधुनिक मानने वाली सोच पर भी तंज कसा गया है. 

किसने लगाया इसकी नहीं है जानकारी
इस पोस्टर को किसने लगाया इसे लेकर कोई जानकारी नहीं है. पोस्टर के आखिरी में जनजागरण समिति का उल्लेख किया गया है. जिससे माना जा रहा है कि यह किसी सामाजिक संगठन के द्वारा लगाया गया है. यह संगठन की पहल हो सकती है. लेकिन किसी संख्था ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है. 

पुजारी महासंघ का समर्थन
इस पोस्टर का अखिल भारतीय पुजारी महासंघ ने समर्थन किया है. पुजारी महासंघ के अध्यक्ष और महाकाल मंदिर के वरिष्ठ पुजारी महेश शर्मा का कहना है कि मंदिर एक आस्था और मर्यादा का स्थान है. यहां आने वाले सभी श्रद्धालुओं, विशेषकर युवतियों को शालीनता का ध्यान रखना चाहिए खासकर मंदिर में प्रवेश करते समय. दक्षिण के मंदिरों में यह व्यवस्था पहले से लागू है और महाकाल मंदिर के गर्भगृह में भी ड्रेस कोड लागू है.
 
पोस्टर में लिखे हैं ये सवाल 

  • क्या टीवी-शो, फिल्मों को देख अपनी नासमझ से छोटी बेटियों (4, 6, 8 वर्ष से अधिक) की अमर्यादित ड्रेस पसंद कर फूहड़ एवं अश्लील पहनावे का बीज बोने वाली माता हैं?
  • क्या अपनी 10 वर्ष से अधिक उम्र की बेटियों को फूहड़, अमर्यादित, एकदम टाइट एवं छोटे-छोटे कपड़े पहनने पर मौन रहने वाला पिता है?
  • क्या छोटे, कम एवं अर्ध नग्न ड्रेस पहनने वाली लड़की को मॉडर्न, स्मार्ट, स्टैंडर्ड एवं आधुनिक समझने वाली सोच है?
  • अपनी बेटियों को विचारों की आजादी दीजिए अमर्यादित, अश्लील पहनावे की नहीं.
  • शालीन एवं मर्यादित कपड़े आपकी बेटी का सुरक्षा कवच हैं.

यह भी पढ़े-कुबरेश्वर धाम में लगातार दूसरे दिन हादसा, 2 और लोगों की हुई मौत, लाखों लोग पहुंचे हैं सीहोर

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं हर पल की जानकारी । अपने शहर की खबरें पढ़ने के लिए यहां Ujjain क्लिक करें | मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;